All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LTIMindtree Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी ने पेश किया तिमाही नतीजा, सालाना आधार पर आय 5% बढ़ा, मुनाफे में आई कमी

LTIMindtree Q1 Results: तिमाही आधार पर LTIMindtree का कंसो मुनाफा 1100 करोड़ रुपये से बढ़कर 1134 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के कंसो आय की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी की आय 8893 करोड़ रुपये से बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है. 

ये भी पढ़ें – Zomato-Swiggy ने फिर बढ़ाई Platform Fee, जानिए 20% बढ़ोतरी के बाद अब कितना महंगा हो गया खाना ऑर्डर करना

LTIMindtree Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी LTIMindtree ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने अनुमान से कमजोर मुनाफा दर्ज करते हुए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1134 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. वहीं, कंपनी की कंसो आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है. 

ये भी पढ़ें – Paytm News: सेबी ने पेटीएम को दी चेतावनी, कंपनी के शेयरों में आई गिरावट, जानिए क्या है मामला

LTIMindtree Q1 Results: कैसे रहे तिमाही नतीजे

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही आधार पर LTIMindtree का कंसो मुनाफा 1100 करोड़ रुपये से बढ़कर 1134 करोड़ रुपये हो गया है. LTIMindtree को तिमाही में 1200 करोड़ रुपये का अनुमान था. कंपनी के कंसो आय की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी की आय 8893 करोड़ रुपये से बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है. 

LTIMindtree का EBIT पहली तिमाही में 1309 करोड़ रुपये से बढ़कर 1371 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन भी तिमाही आधार पर 14.7 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गया. 

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के जारी हो गए ताजा भाव, कितने रुपए में फुल होगी टंकी, यहां जानें

ब्राजील में सब्सिडियरी का होगा गठन

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि LTIMindtree ब्राजील में सब्सिडियरी का गठन करेगी. ब्राजील में सब्सिडियरी पर 10 लाख करोड़ डॉलर का निवेश होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top