All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

टाटा के इस शेयर में बरस रहा पैसा, 18 रुपये से 900 के पार पहुंचा स्‍टॉक, क्‍या करती है कंपनी?

ratan-tata

Automotive Stampings Return: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी ने र‍िटर्न देने के मामले में र‍िकॉर्ड बनाया है. यह शेयर प‍िछले चार साल में ही 5000 प्रत‍िशत से ज्‍यादा र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है.

Automotive Stampings Share Price: जब बात भरोसे की आती है तो टाटा ग्रुप इस मामले में सबसे आगे है. कोई प्रोडक्‍ट लेने की बात हो या फ‍िर न‍िवेश करने की प्‍लान‍िंग टाटा ग्रुप इस मामले में हमेशा अव्‍वल रहता है. यही कारण है क‍ि टाटा ग्रुप के एक शेयर ने प‍िछले चार साल में 5000 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. टाटा ग्रुप का यह शेयर 18 रुपये से चढ़कर 950 रुपये के पार चल रहा है. छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली यह कंपनी टाटा ग्रुप की ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंमबलीज ल‍िमि‍टेड (Automotive Stampings & Assemblies Ltd) है.

ये भी पढ़ें – Paytm News: सेबी ने पेटीएम को दी चेतावनी, कंपनी के शेयरों में आई गिरावट, जानिए क्या है मामला

क्‍या काम करती टाटा की यह कंपनी

टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स (ASAL) पैसेंजर व्‍हीकल, कमर्शियल व्‍हीकल और ट्रैक्टर्स के लिए शीट मेटल कंपोनेंट्स तैयार करती है. कंपनी का शेयर प‍िछले कारोबारी सत्र में 970.65 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,094 रुपये और लो लेवल 372 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,539 हजार करोड़ रुपये है. इस शेयर में ज‍िसने चार साल पहले एक लाख का न‍िवेश क‍िया होगा, यह बढ़कर आज 50 लाख के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें – LTIMindtree Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी ने पेश किया तिमाही नतीजा, सालाना आधार पर आय 5% बढ़ा, मुनाफे में आई कमी

कंपनी के शेयर ने कैसे द‍िया 5000 प्रत‍िशत का र‍िटर्न
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स असेंमबलीज ल‍िमि‍टेड (ASAL) का शेयर चार साल पहले 17 जुलाई 2020 को 18.75 रुपये पर था. इस समय कंपनी का शेयर प‍िछले कारोबारी सत्र के दौरान 970.65 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयर में इस दौरान 5075 प्रत‍िशत का उछाल आया है. 17 जुलाई 2020 को शेयर में 1 लाख रुपये का न‍िवेश करने वाले न‍िवेशकों का पैसा बढ़कर आज 51.76 लाख रुपये पर पहुंच गया होगा. लेक‍िन यह तभी संभव है जब शेयरहोल्‍डर ने अपने न‍िवेश को इसमें बना रहने द‍िया होगा.

ये भी पढ़ें – 18 जुलाई के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; जारी हो गया ताजा भाव, जानें आपके शहर का हाल

एक साल में शेयर ने क‍ितना र‍िटर्न द‍िया?
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयर में प‍िछले एक साल में 142 प्रत‍िशत की तेजी आई है. बंपर र‍िटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 17 जुलाई 2023 को 401.05 रुपये पर था. तब से लेकर अब तक इसमें 500 रुपये से ज्‍यादा की तेजी देखी गई है. यह शेयर 17 जुलाई 2024 को 970.30 रुपये पर पहुंच गया है. ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयर ने पिछले 6 महीने के दौरान निवेशकों का पैसा डबल कर द‍िया है. छह महीने में भी शेयर ने 100 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 130 प्रत‍िशत का र‍िटर्प देने में कामयाब हुआ है.

ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स में टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड की 75 प्रत‍िशत की ह‍िस्‍सेदारी है. इसके अलावा इस कंपनी में 25 प्रत‍िशत शेयरहोल्‍ड‍िंग पब्‍ल‍िक के पास है. कंपनी का एक प्‍लांट पुणे और दूसरा पंतनगर में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top