All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोना-चांदी हो गए धड़ाम, सोना 500, तो चांदी 1,100 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई; जानें क्यों गिरे दाम

gold

Gold Price Today, 19th July, 2024: इस हफ्ते कमोडिटी बाजार में जो तेजी दिखाई दे रही थी, उसमें शुक्रवार को ब्रेक लगता नजर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में भी सोना-चांदी बड़ी गिरावट पर नजर आए. ग्लोबल मार्केट में कल सोना लाइफ हाई से 40 डॉलर गिरकर 2,450 डॉलर के नीचे आ गया तो चांदी 1 परसेंट फिसलकर 30 डॉलर के पास आ गई थी. वहीं, कल घरेलू बाजार में सुस्ती के साथ सोना 74,200 के करीब तो चांदी 91,800 के नीचे बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:- इस सरकारी बैंक को प्राइवेट हाथों में सौंपने का रास्ता साफ, RBI को भी नहीं कोई आपत्ति, दौड़ पड़ा शेयर

आज के कारोबार में दोनों ही मेटल्स में बड़ी गिरावट थी. MCX पर सोना 582 रुपये या (-0.78%) की गिरावट के साथ 73,573 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कल गोल्ड 74,155 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1,155 रुपये या (1.26%) के नुकसान के साथ 90,617 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. कल चांदी 91,772 रुपये पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:- Infosys Q1 Results: इंफोसिस का मुनाफा 7% बढ़कर ₹6,368 करोड़ पर, जून तिमाही में 1,908 कर्मचारी हुए कम

विदेशी बाजारों में गिरा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितबंर में रेट कट की राय को लेकर और भी मजबूती आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सोने में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स में निचले स्तरों से हल्की रिकवरी आई है. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.21% गिरकर 2,453 डॉलर प्रति औंस पर था. बुधवार को ये 2,483 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1% गिरकर 2.457 डॉलर पर आ गया.

ये भी पढ़ें:- 19 जुलाई की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी? अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का हाल

दिल्ली सर्राफा बाजार में चढ़ गया सोने का भाव

ताजा घरेलू मांग के साथ साथ रुपये में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 700 रुपये की बढ़त के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में सोने में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा रुपये में कमजोरी से भी सोने की कीमतों में तेजी आई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top