All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Bad Newz Movie Review: ‘बैड न्यूज’ में मिलेगा ‘गुड न्यूज’ वाला फ्लेवर

Bad Newz Movie Review: अगर आपने साल 2019 में रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘गुड न्यूज’ देखी है तो आपको इसका थोड़ा सा फ्लेवर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ में देखने को मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कैसी है और आपको कितनी पसंद आने वाली है.

विक्की कौशल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म ‘उरी’ रही है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. विक्की चाहते तो अपनी इमेज को इसी तरह बनाए रख सकते थे और इसी तरह की फिल्मों में काम कर सकते थे. शायद इससे उनके करियर को कुछ ग्रोथ मिलती, लेकिन उन्होंने टाइपकास्ट को खुद पर हावी नहीं होने दिया. ‘उरी’ के बाद उन्होंने हॉरर फिल्म ‘भूत’ में काम किया, फिर ‘सैम बहादुर’ जैसी बायोपिक की और अब वो कॉमेडी में हाथ आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– तलाक के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन का लाइक, उधर अलग-अलग दिखीं ऐश्वर्या राय, आखिर माजरा क्या है?

‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद विक्की कौशल की कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब आप सभी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि उनकी फिल्म कैसी है? तो मैं आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा, लेकिन उससे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए इस फिल्म में ‘गुड न्यूज’ का तड़का लगाया है. फर्क सिर्फ इतना है कि ‘गुड न्यूज’ में आपने अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ को देखा था, वहीं ‘बैड न्यूज’ में आपको विक्की कौशल और एमी विर्क की जोड़ी देखने को मिलेगी.

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की. फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है, जहां अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) को सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) से पहली नजर में प्यार हो जाता है. दोनों की शादी हो जाती है, लेकिन प्यार और शादी के बाद उनके बीच तलाक की स्थिति पैदा हो जाती है. सलोनी अखिल को छोड़कर अपने घर चली जाती है और बाद में वह मसूरी के एक होटल में काम करने चली जाती है, क्योंकि सलोनी पेशे से एक शेफ है. अखिल और सलोनी भले ही एक दूसरे से दूर चले जाते हैं, लेकिन दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति प्यार कम नहीं होता.

ये भी पढ़ें– कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर विक्की कौशल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ये सब सिर्फ एक…’

इधर सलोनी के अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्हें गुरबीर पन्नू के रूप में एम्मी विर्क मिल जाते हैं, जो उस होटल के मालिक होते हैं जिसमें सलोनी काम करती है. उधर सोशल मीडिया पर सलोनी और गुरबीर की साथ वाली तस्वीरें देख अखिल परेशान होता रहता है और एक दिन वह सलोनी से मिलने सीधे उसके होटल पहुंच जाता है. सलोनी उसे देख हैरान रह जाती है. वह सलोनी से माफी मांगता है और उसे मना लेता है. इसी बीच सलोनी की तबीयत काफी बिगड़ जाती है और उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है. अब सलोनी को समझ नहीं आता है कि बच्चा किसका है? बस यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है.

सलोनी को अच्छी तरह पता है कि यह बच्चा या तो अखिल का है या गुरबीर का, लेकिन दोनों में से यह बच्चा किसका है? यह जानने के लिए सलोनी को अखिल और गुरबीर का पैटरनिटी टेस्ट करवाना होगा. अब क्या सलोनी इतनी हिम्मत जुटा पाएगी कि वह दोनों को यह बात बता सके? क्या अखिल और गुरबीर पैटरनिटी टेस्ट के लिए राजी होंगे? आखिर यह बच्चा किसका है? अब इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.

ये भी पढ़ें– वेकेशन के बीच, छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द, समंदर को देखते ही याद आया लॉन्ग रिलेशनशिप शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

कुल मिलाकर ये एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का पहला हाफ काफी मजेदार है, जहां आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा. वहीं, दूसरा हाफ थोड़ा धीमा है. यहां फिल्म की गति थोड़ी धीमी हो जाती है, लेकिन क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म फिर से अपनी रफ्तार पकड़ लेती है. एक्टिंग की बात करें तो साफ नजर आता है कि विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. वहीं, एम्मी भी अपने किरदार में फिट बैठते हैं. तृप्ति की एक्टिंग भी आपको पसंद आएगी. साथ ही नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, फैजल राशिद और करण औजला ने भी सपोर्टिंग रोल में अच्छा काम किया है.

फिल्म में आपको अनन्या पांडे की भी झलक देखने को मिलेगी, जिन्होंने इस फिल्म में कैमियो किया है. वहीं, फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल का है. आनंद तिवारी ने छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखा है, जैसे एक सीन में एम्मी कैटरीना का पोस्टर फाड़ने लगते हैं, तो विक्की उन पर कूद पड़ते हैं. रोचक कोहली और विशाल मिश्रा का म्यूजिक भी आपको पसंद आने वाला है, कुल मिलाकर आप इस फिल्म को कम से कम एक बार जरूर देख सकते हैं. मेरी तरफ से फिल्म को 3 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी:3/5
स्क्रिनप्ल:3/5
डायरेक्शन:3/5
संगीत:3/5

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top