Yes Bank June Quarter Earnings: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 46.6 प्रतिशत बढ़कर 502.43 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 342.52 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 8918.14 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 7584.34 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें:- हजारों में है मंथली सैलरी, फिर भी सिर्फ 15 साल में बन जाएंगे करोड़पति, क्या है 8-4-3 का नियम
Yes Bank ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2024 तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 7719.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6443.22 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 2,557.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: 21 जुलाई की सुबह क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई कमी? चेक करिए अपने शहर का हाल
एसेट क्वालिटी में सुधार
तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 1.7% रहा। जून 2023 तिमाही में यह 2 प्रतिशत था। नेट NPA 0.5% दर्ज किया गया, एक साल पहले यह 1 प्रतिशत था। इस दौरान प्रोविजंस सालाना आधार पर 41.1 प्रतिशत घटकर 211.7 करोड़ रुपये पर आ गए। नेट एडवांसेज जून 2024 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,29,565 करोड़ रुपये हो गए। इस दौरान कुल डिपॉजिट का आंकड़ा सालाना आधार पर लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,65,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें:- स्वामी रामदेव की कंपनी Patanjali Foods का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, रेवेन्यू में आई गिरावट
Yes Bank शेयर एक साल में 42% मजबूत
शुक्रवार, 19 जुलाई को यस बैंक का शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.78 रुपये पर क्लोज हुआ था। बैंक का मार्केट कैप 77600 करोड़ रुपये है। बैंक की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 42 प्रतिशत मजबूत हुई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।