केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर दिया है। यह वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का 7वां आम बजट था। बजट में केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli scheme) का ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिनसे बिजली का उत्पादन होगा। इस योजना से 1 करोड़ घरों को फायदा मिलेगा। उन्हें हर महीने 300 यूनिट फ्री में बिजली मिलेगी।
बजट 2024 भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अबतक 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 14 लाख एप्लिकेशन मिल चुके हैं। इस योजना के प्रति लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। लिहाजा इस योजना को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें– स्विगी और अमेजन मिलाने जा रहे हाथ! क्या गुल खिलाएगी 2 दिग्गजों की जुगलबंदी, किन कंपनियों के लिए बढ़ेगा कंप्टीशन
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना या प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना है। इसके तहत पूरे देश में 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत लाभार्थी अपने बिजली बिल में लगभग दो तिहाई कम कर सकते हैं। अगर आप इस योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो केंद्र सरकार लाभार्थियों को अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराती है। मुफ्त बिजली योजना का मकसद यह है कि लोग सोलर पैनल लगवा सकें ताकि उनकी बिजली जरूरतों पर खर्च बेहद कम हो। दरअसल कई लोग घर की छत पर सोलन पैनल लगाते हैं। ऐसे में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें– मोदी सरकार की महिलाओं के लिए पांच ऐसी स्कीम जो बजट 2024 से पहले ही हैं लागू, अब भी ले सकते हैं लाभ!
ये भी पढ़ें– पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें वाली लिस्ट जारी; जानें 24 जुलाई को क्या है भाव
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे
वित्त मंत्री ने फरवरी में अपने भाषण में कहा था कि इस योजना का फायदा लेने वाले परिवारों को हर साल 15,000 से 18,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। उन्हें 300 यूनिट तक की बिजली फ्री में मिलेगी। वह अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकते हैं। इसके अलावा इस योजना से और भी कई फायदे होंगे। जैसे, इनसे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, क्योंकि इसके लिए मैनुफैक्चरिंग, इन्स्टॉलेशन और मेंटेनेंस के कामों के लिए लोगों की जरूरत पड़ेगी।