Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 24 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Axis Bank, Tech Mahindra, L&T, Jindal Steel, SBI Life, Karnataka Bank, Federal Bank, Bajaj Finserv, Petronet LNG, CG Power, Indraprastha Gas, Ramkrishna Forgings, DCB Bank, JK Paper, RBL Bank, Rail Vikas Nigam, Nestle India, Canara Bank, Ashok Leyland, AU SFB, Adani Energy Solutions, Adani Green Energy, Mahanagar Gas, PNB Housing Finance जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- Sanstar IPO Subscription: सनस्टार आईपीओ में निवेश करने की 5 बड़ी वजह, अबतक 1800% हुआ सब्सक्राइब
आज Tech Mahindra, Canara Bank के नतीजे
आज 25 जुलाई 2024 को Tech Mahindra और Canara Bank के तिमाही जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Nestle India, Ashok Leyland, AU SFB, Adani Energy Solutions, Adani Green Energy, Cyient, DLF, Glenmark Life Sciences, Jyothy Labs, Mahanagar Gas, Motilal Oswal Financial Services, Mphasis, PNB Housing Finance और Praj Industries के भी नतीजे आएंगे.
Axis Bank
एक्सिस बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 6035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 5797 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 30,060.73 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,556.77 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें:- Share Market Close: बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक लुढ़का
L&T
इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 2786 करोड़ रुपये हो गया है.एलएंडटी ने बयान में कहा कि भारी ‘ऑर्डर बुक’ के कारण कंपनी की आमदनी जून तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये रही है. जून तिमाही में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय आय 26,248 करोड़ रुपये रही है, जो कुल आमदनी का 48 फीसदी है.
Jindal Steel
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 1456.54 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1399.52 करोड़ रुपये रहा था. जेएसपीएल की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 12,865.35 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,324.57 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें:- सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ा तो भागा ये शेयर, लगाया है पैसा तो तेजी के लिए रहें तैयार, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
SBI Life
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए मुनाफा सालाना आधार पर 36.48 फीसदी बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 381 करोड़ रुपये रहा था. नए कारोबार से प्रीमियम आय बढ़कर 7,033 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,207 करोड़ रुपये थी.
Federal Bank
दक्षिण भारत स्थित फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही में मुनाफा 16.74 फीसदी बढ़कर 1,027.51 करोड़ रुपये हो गया. बैंक को बट्टे खाते में डाले गए खातों से अधिक वसूली से मदद मिली. एडवांस में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण जून तिमाही में बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 19 फीसदी बढ़कर 2292 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्जिन पिछली साल की साल की समान तिमाही के 3.21 फीसदी से घटकर 3.16 फीसदी रह गया.