OnePlus Open 2 को लेकर लगातार कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. अब ओपन 2 के कई संभावित फीचर्स सामने आए हैं. साथ ही ये भी पता चला है कि फोन में क्या बदलाव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Realme की समर सेल! खूब सस्ते दाम पर मिल रहे हैं ये 6 तगड़े फोन, ऑफर देख लग गई है लंबी लाइन!
वनप्लस के कई फैंस हैं जो कंपनी के नए फोन का इंतजार करते हैं. कहा जा रहा है कि वनप्लस अगले साल अपना दूसरा फोल्डेबल फोन ओपन 2 लॉन्च कर सकती है. डिजिटल चैट स्टेशन के हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक नए फोल्डेबल फोन में एक बड़ा अपग्रेड मिल सकता है. इसमें 6,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जो कि फर्स्ट जेनरेशन के ओपन फोल्डेबल की मुकाबले में बहुत बड़ा होगा. अगर फीचर्स को लेकर अफवाहों की मानें तो वनप्लस ओपन 2 भारत में पहले से मौजूद वीवो X Fold 3 Pro और Honor Magic V3 जैसे हाई-एंड फ्लैगशिप फोन को बड़ी टक्कर दे सकता है.
डिजिटल चैट स्टेशन की वीबो पर लीक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि वनप्लस ओपन 2 में 6000mAh बैटरी मिल सकती है. अगर फोन में इतनी बड़ी बैटरी मिलती है तो ये बड़ी बात हो सकती है क्योंकि किसी फोल्डेबल फोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं मिलती है.
ये भी पढ़ें:- रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है Vivo, 5500mAh बैटरी के साथ पेश करेगा 2 तगड़े फोन, 50MP होगा सेल्फी कैमरा
जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ओपन में पावर के लिए 4805mAh की बैटरी मिलती है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 में पावर के लिए 4,400mAh बैटरी दी जाती है.
टिपस्टर ने ये भी कहा है कि वनप्लस हिंज मैकेनिज्म में एक बड़ा बदलाव करेगा. फोन को अपग्रेड करते हुए बड़ी बैटरी होने के बावजूद वनप्लस ओपन 2 का वजन कम रखा जाएगा. इसके अलावा वनप्लस ओपन 2 में एक हाई रेजोलूशन वाली आउटर स्क्रीन होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले Xiaomi 14T Pro के फीचर्स आए सामने, पता चल गया कैसा होगा कैमरा और इसका प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो ऐसा हो सकता है कि वनप्लस ओपन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा.
फिलहाल फोन को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जैसे कि कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उस हिसाब से वनप्लस जल्द दूसरा फोल्डेबल डिवाइस वनप्लस ओपन लॉन्च कर सकती है.