DU News: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का ख्वाब देखने वालों को यह खबर मायूस कर सकती है. खासतौर से दिल्ली के बाहर यूपी, बिहार से आने वाले उन छात्रों के लिए, जो कम खर्च में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. जी हां, यह सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन यह सच है.
DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अपने नए सत्र 2024-25 में कई पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ा सकता है. अगर दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में फीस बढ़ाई जाती है, तो यहां पढ़ने आ रहे यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड और राजस्थान सहित देश के कई राज्यों के छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कहा ये जा रहा है कि डीयू बीटेक पाठ्यक्रमों में आगामी सत्र से लगातार चार साल तक फीस बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है. पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ पाठ्यक्रमों में भी फीस बढ़ाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें:- इन युवाओं को सरकार फ्री में करा रही कंप्यूटर का CCC और O लेवल का कोर्स, यहां करें आवेदन
लॉ की पढ़ाई होगी महंगी
अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांच साल वाले लॉ कोर्सेज की फीस 1 लाख 90 हजार लगती है जिसे बढ़ाकर तकरीबन 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. कहा जा रहा है कि फीस संशोधन को लेकर गठित कमेटी ने यह प्रस्ताव दिए हैं. डीयू अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के पाठ्यक्रमों की फीस में इजाफा कर सकता है. कहा जा रहा है डीयू कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- CUET UG 2024: फिर से होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, आ गया नया शेड्यूल, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
किस कोर्स की कितनी बढ़ जाएगी फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव की मानें तो सत्र 2024-25 के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों की फीस 2 लाख 24 हजार रुपए होगी जो 2025-26 में बढकर 2 लाख 35 हजार 200 रुपए हो जाएगी. इसी तरह वर्ष 2026-27 सत्र में बीटेक की फीस 2 लाख 46 हजार 960 रुपए और सत्र 2027-28 में बीटेक की फीस 2 लाख 59 हजार 310 रुपये करने का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें:- JEE Main 2025: 2025 में जेईई मेन परीक्षा कब होगी? किस उम्र तक दे सकते हैं इंजीनियरिंग एग्जाम? जानें सबकुछ
पहले भी बढ़ी है फीस
ऐसा पहली बार नहीं होने जा रहा है इससे पहले भी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कई कोर्सेज की फीस में इजाफा किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह कहते हैं, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग तथा विधि संकाय समेत अलग-अलग कॉलेजों के कई पाठ्यक्रमों के फीस बढ़े हैं. अंग्रेजी विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम की फीस 1932 रूपए से बढ़कर लगभग 24000 हो गई. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम की फीस 872 रूपए है. लॉ फैकल्टी की फीस बीते 4 वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई है. अंग्रेजी विभाग की इस फीस वृद्धि का छात्र संगठनों ने विरोध किया है.’ डीयू परिषद के कुछ सदस्य फीस बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि यह अनुचित है. इनकी मांग है कि डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जहां गरीब छात्र भी कम फीस में पढ़ाई करते हैं. ऐसे में अगर लगातार फीस बढ़ाई जाएगी तो गरीब लड़का कैसे डीयू में दाखिला ले सकेगा.