All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Delhi School Reopen: CAQM ने दी दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत, जानें कब से खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान

school_college

Delhi School Reopen: पांचवीं और इससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग संस्थान तुरंत खोले जा सकते हैं. वहीं दूसरे ट्रेनिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को भी फिर शुरू करने की परमिशन दे दी गई है. 

Delhi School Reopen: दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान फिर से खुल जाएंगे. सीएक्यूएम (Commission on Air Quality Management in Delhi-NCR) ने इसकी परमिशन दे दी है. CAQM ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली  सरकार एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से इन्हें फिर से खोल सकती है. अब यहां 18 दिसंबर से पांचवीं से ऊपर के सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे. 

इन संस्थानों को तुरंत खोलने की परमिशन
क्लास 6 और इससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग संस्थान तुरंत खोले जा सकते हैं. वहीं दूसरे ट्रेनिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को भी फिर शुरू करने की परमिशन दे दी गई है. 

27 दिसंबर से खुलेंगे पांचवीं के स्कूल
पांचवीं तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास 27 दिसंबर, 2021 से शुरू हो सकते हैं. सीएक्यूएम के इस आदेश के बाद दिल्ली में स्कूलों में फिजिकल क्लास फिर शुरू हो सकेंगे. दरअसल यहां की खराब एयर क्वालिटी की वजह से पिछले दिनों स्कूल बंद कर दिए गए थे.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि बीते कुछ दिनों में प्रदूषण में आई कमी के बाद सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने (Delhi School Reopen) का फैसला लिया है. हालांकि कोरोना के एक फिर बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top