Hero MotoCorp ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए रिटेल फायनेंस कार्निवल शुरू किया है जिसमें जीरो डाउन पेमेंट, जीरो ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस ग्राहकों को हीरो टू-व्हीलर उपलब्ध कराई जाएगी.
नई दिल्लीः भारत की सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक खास रिटेल फायनेंस कार्निवल शुरू किया है. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि देशभर के ग्राहकों को हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स पर फायनेंस साझेदारों के जरिए ये फायदा मिलने वाला है. कल से शुरू हुई ये स्कीम का फायदा 31 दिसंबर 2021 तक ही मिलने वाला है और अगर आप हीरो टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा कि साल खत्म होने से पहले ही इसे बुक कर लें. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस लगेगी.
बैंक चेक के इस्तेमाल की जरूरत खत्म
हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो इस रिटेल फायनेंस कार्निवल के जरिए कंपनी सभी सेगमेंट के ग्राहकों को आसानी से वाहन उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है, इसके लिए कंपनी ने एक्सेसेबिलिटी, अवेलेबिलिटी, अवेयरनेस और इनोवेशन को प्रमोट करने की बात कही है. मुख्य ऑफर्स के अलावा हीरो मोटोकॉर्प इस रिटेल फायनेंस कार्निवल में अलग किस्म के फायनेंस भी उपलब्ध करा रही है जिनमें किसान किश्त, नो हाइपोथिकेशन और सुविधा शामिल हैं. इनमें बैंक चेक के इस्तेमाल की जरूरत खत्म हो जाती है.
आधार कार्ड के जरिए भी लोन
हीरो मोटोकॉर्प ने आधार कार्ड के जरिए भी ग्राहकों को लोन देने की स्कीम पेश की है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प की खरीद के समय अपने आधार कार्ड के साथ डीलरशिप पर मौजूद रहना होगा. इसके बाद आपको टू-व्हीलर फायनेंस कर दिया जाएगा. ग्राहक इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए हीरो की किसी भी डीलरशिप पर जा सकते हैं, इसके अलावा इन स्कीम्स की जानकारी के लिए ग्राहक ऑनलाइन जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. रिटेल फायनेंस कार्निवल कम से पेपर वर्क के साथ आसान फायनेंस विकल्पों के साथ ग्राहकों को हीरो की स्कूटर या मोटरसाइकिल फायनेंस का मौका दे रहा है.