All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज ACC, Tata Steel, Adani Wilmar, Airtel, IOC समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 30 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ACC, Tata Steel, Adani Wilmar, Airtel, IOC, CSB Bank, Indian Bank, Colgate-Palmolive, HPCL, PNB Housing, Rail Vikas Nigam, Varun Beverages, GAIL (India), Macrotech Developers, Indus Towers, Tata Consumer Products, Torrent Power, Dixon Technologies, Jindal Stainless, Exide Industries, Apar Industries, Ajanta Pharma, Castrol India जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – बच्‍चों का सामान बेचने वाली कंपनी बनेगी शेयर बाजार की ‘डैडी’, ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, कब होगा शुरू?

आज IOC, GAIL सहित इनके नतीज 

आज सोमवार 30 जुलाई 2024 को Indian Oil Corporation और GAIL (India) के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Varun Beverages, Macrotech Developers, Indus Towers, Tata Consumer Products, Torrent Power, Dixon Technologies, Jindal Stainless, Exide, Apar Industries, Ajanta Pharma, Castrol India के भी नतीजे जारी किए जाने हैं. 

ACC

सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में मुनाफा 22.46 फीसदी घटकर 361.40 करोड़ रुपये रह गया. अडानी ग्रुप की कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 466.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 5,154.89 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,201.11 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें – 1 शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड तारीख नजदीक

Tata Steel

टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित अपनी इकाई टीएसएचपी के 557 करोड़ से अधिक शेयरों का 87.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को इस हिस्सेदारी खरीद की सूचना दी है. टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने मई में अपनी अनुषंगी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) के इक्विटी शेयरों का एक या अधिक किस्तों में अधिग्रहण कर उसमें पूंजी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Adani Wilmar

अडानी विल्मर का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 313.20 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 78.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,229.87 करोड़ रुपये हो गई, यह पिछले साल समान अवधि में 12,994.18 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें – Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 76 रुपये का स्टॉक, जीएमपी 20% पहुंचा, 6150 करोड़ के इश्यू की डिटेल

Airtel

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी की मांग में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अपने मध्यम बैंड के स्पेक्ट्रम का पुनर्आवंटन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि डेटा की मांग बढ़ने के साथ ही एयरटेल अपने ग्राहकों को शानदार 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए अपने मौजूदा स्पेक्ट्रम में बदलाव (रिफार्मिंग) कर रहा है. 

Indian Bank

इंडियन बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही का मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,709 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. खराब कर्ज में कमी से बैंक के नतीजे बेहतर रहे हैं. इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 16,945 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,759 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top