All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: दुआ करें फिर न हो राजेंद्र नगर जैसा हादसा, IMD का दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, अन्य राज्यों का हाल?

rain

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस की मार पड़ रही है. आईएमडी ने बुधवार को कई इलाकों में मध्यम बारिश से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने बताया कि जुलाई महीने का अंत दिल्ली में बारिश के साथ होने की संभावना है. आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- केरल के वायनाड में घंसा पहाड़, सैंकड़ों लोग फंसे, 5 की मौत, मौके पर पहुंची बचाव टीम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले विकेंड बारिश की पानी ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग में घुस जाने से 3 यूपीएएसी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने आज यानी कि बुधवार के लिए भी दिल्ली और इससे सटे अन्य राज्यों के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दुआ करें कि पिछले शनिवार वाला हादसा दोबारा न हो. आए दिन हम देखते हैं कि थोड़ी बारिश से दिल्ली की सड़को पर भारी जलजमाव हो जाता है, जो लोगों की मौत का कारण बनता है, लोकिन जब आईएमडी आने वाले 3 से 4 दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है तो उम्मीद कर सकते हैं कि प्रशासन लोगों के बचाव की पूरी तैयारी कर ली होगी.

उत्तर भारत में मानों बारिश ने मौन साध लिया हो. हालांकि, पहाड़ी इलाकों जैसे कि उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश कहर जारी है. जहां, मंगलवार को केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश से हुई भूस्खलन ने तबाही मचाई, वहीं, लेह लद्दाख में भीषण गर्मी से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ गई. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भीषण उमस का कहर जारी है, लेकिन बुधवार को आईएमडी ने बारिश की संभावना जताई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:- बाबा रामदेव को कोर्ट ने फिर कराया ‘शीर्षासन’, लगा 4 करोड़ रुपये जुर्माना, पर शेयर की सेहत पर नहीं कोई असर

दिल्ली में आज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस की मार पड़ रही है. आईएमडी ने बुधवार को कई इलाकों में मध्यम बारिश से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने बताया कि जुलाई महीने का अंत दिल्ली में बारिश के साथ होने की संभावना है. आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसलिए आगर घर से निकल रहे हैं तो ट्रैफिक रूट देख कर ही निकलें क्योंकि कई रास्तों जलजमाव की वजह से रूट डाइवर्ट हो सकता है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.

इन जिलों में मूसलाधार बारिश
आईएमडी ने बताया कि पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली/एनसीआर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, पीलीभीत भारी बारिश की से खतरा पैदा हो सकता है. इन सभी जिलों के आस-पास और संबंधित राज्यों के सटे हुए हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:- जगन्नाथ पुरी मंदिर का खजाना हो गया चोरी? रत्न भंडार की नकली चाबियों का गहराया रहस्य

पहाड़ी और तटीय राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top