All for Joomla All for Webmasters
बिहार

संस्कृति वर्मा गोलीकांड: पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा ने दाखिल की अग्रिम जमानत की अर्जी, आज होगी सुनवाई

court

संस्कृति वर्मा गोलीकांड में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा ने अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। आज उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी। मालूम हो कि 25 जून को संस्कृति वर्मा को बेला फेज-एक की एक मसाला फैक्ट्री के पास तीन बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं। इस मामले में पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें:- Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेने से पहले जान लीजिए RBI के नियम, समझिए आपके पैसे और गहने हैं कितने सुरक्षित

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक थाने के बेला में एक फैक्ट्री कर्मी संस्कृति वर्मा को गोली मारने की साजिश में शामिल रहने की आरोपित पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा सिंह उर्फ रूपा शर्मा की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। वह अभी फरार हैं।

बेला थानाध्यक्ष रंजना वर्मा की अर्जी की सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विनय कुमार के कोर्ट ने रूपा के विरुद्ध वारंट जारी किया था। वहीं, इस मामले के आरोपित जेल में बंद सदर थाने के भीखनपुरा का तुषार कुमार वर्मा की ओर से मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विनय कुमार के कोर्ट में नियमित जमानत की अर्जी दाखिल की गई। इस पर भी बुधवार को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- ITR Filing की आज आखिरी तारीख, टैक्स बॉडी ने मांगी मोहलत, क्या अब 31 अगस्त होगी लास्ट डेट? जानिए

क्या है मामला?

मालूम हो कि 25 जून को सुबह करीब 10:10 बजे संस्कृति वर्मा को बेला फेज-एक की एक मसाला फैक्ट्री के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछाकर रोका और तीन गोलियां मारी थीं। उसने कार शो रूम की मालकिन व पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा को नामजद आरोपित बनाते हुए बेला औद्योगिक थाने में प्राथमिकी कराई थी।

पुलिस ने रूपा शर्मा के कार शो रूम के कर्मचारी रहे तुषार कुमार वर्मा, अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी, आरोपित शूटर कृष्णकांत मिश्र व सेटर शिवशेख रंजन को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:- Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेने से पहले जान लीजिए RBI के नियम, समझिए आपके पैसे और गहने हैं कितने सुरक्षित

आरोपित अभिनीत की नियमित जमानत अर्जी खारिज

जेल में बंद मनियारी थाने के छितरौली के अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी की ओर से न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विनय कुमार के कोर्ट में जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसकी नियमित जमानत अर्जी खारिज कर दी।

इससे पहले, वैशाली जिले के सराय थाने के पौरा तिवारी टोला निवासी आरोपित कृष्णकांत मिश्र की ओर से न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विनय कुमार के कोर्ट में नियमित जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। इस अर्जी की सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top