Ola Electric News : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 95,191,195 शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. ओएफएस में प्रमोटर भाविश अग्रवाल शेयरों की बिक्री करेंगे.
Ola Electric IPO Valuation and Views : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आज 2 अगस्त को खुल गया है और इसमें 6 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. ब्रोकरेज हाउस का रिव्यू आईपीओ को लेकर पॉजिटिव है और वे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें – IPO : एकम्स ड्रग्स के आईपीओ को निवेशकों ने लिया हाथो हाथ, 63 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेकिन जीएमपी घटकर 25%
ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर एसबीआई सिक्योरिटीज
• इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटेजी के साथ इंडिया सेंट्रिक ईवी प्रोडक्ट
• तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने और लागत को अनुकूलित करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश करना जारी रखें
• लागत दक्षता में सुधार के लिए वर्टिकली एंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन के साथ एक ईवी हब का निर्माण.
• सेल टेक्नोलॉजी विकसित करके और इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करना.
• बाजार में पैठ बढ़ाने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार.
• सेल्स, सर्विसेज और चार्जिंग में D2C ओमनीचैनल नेटवर्क को मजबूत करना.
• कैपिटल का कुशलतापूर्वक आवंटन और ग्रोथ पर फोकस.
• ग्लोबल ईवी के अवसरों का लाभ उठाने के लिए मजबूत पोजीशन में.
ये भी पढ़ें – TATA के इस शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत
रेटिंग : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस एलकेपी सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसके पीछे ब्रोकरेज ने कुछ वजह गिनाए हैं.
• घरेलू ईवी 2डब्ल्यू इंडस्ट्री में मार्केट लीडर होने के नाते ओला इसमें किसी भी पॉजिटिव ग्रोथ का लाभ उठाने में सक्षम है. कंपनी जिस गति से आगे बढ़कर इस मुकाम पर पहुंची है, वह सराहनीय है.
• लेटेस्ट तकनीक, बैटरी निर्माण सहित लेटेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करके ईवी इंडस्ट्री के लिए वन स्टॉप शॉप बनने का विजन भविष्य में ग्रोथ के लिए अच्छा संकेत होना चाहिए.
• हालांकि कंपनी ऑपरेशनल लेवल पर ही घाटे में चल रही है, लेकिन लॉस मार्जिन में कमी आ रही है (वित्त वर्ष 2023 में 47.6% से वित्त वर्ष 24 में 25.3%). आगे कंपनी का घाटा कम होने का अनुमान है.
• वित्त वर्ष 2024 में ओला की अर्निंग में भी 90 फीसदी की ग्रोथ हुई है. कंपनी ने अपने कुछ सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल और अपनी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए भी पीएलआई भी हासिल किया है. इससे ओला को आगामी सालों में अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करने में सहायता मिलेगी.
• अगले साल ईवी बाइक लॉन्च के साथ नए लॉन्च की रेंज से कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी (पहली तिमाही के अंत तक 45% बनाम चौथी तिमाही के अंत में 39%) बरकरार रखने में सक्षम होना चाहिए. अधिक वॉल्यूम से ऑपरेटिंग लीवरेज आने की उम्मीद है जिससे घाटा कम होगा, जो मिड टर्म में हो सकता है.
रेटिंग : रिस्क ले सकते हैं तो सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ में रिस्क लेने वाले निवेशकों को ही लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
• ब्रोकरेज के अनुसार अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन/सेल्स रेश्यो 6.6 गुना है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,522 करोड़ रुपये है.
• ब्रोकरेज का कहना है कि टॉप ग्लोबल आटोमोबाइल एंटिटीज 1-8x मार्केटकैप/सेल्स के बीच कारोबार कर रही हैं. इसलिए, वैल्युएशन के मोर्चे पर, कंपनी की कीमत अधिक दिख रही है. इसलिए अधिक जोखिम उठाने की क्षमता वाले लोगों को ही आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए.
ये भी पढ़ें – Ceigall India IPO : ये आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, 10 प्वॉइंट में समझें कि आपको क्यों लगाना चाहिए दांव
आईपीओ : 5 प्रमुख रिस्क
1. कंपनी में घाटे का सिलसिला जारी
2. लिमिटेड ऑपरेशंस हिस्ट्री
3. सप्लाई और प्राइसिंग रिस्क
4. रिसर्च की लागत
5. सरकारी नीतियों में संशोधन का कंपनी के अनुकूल न होना
Ola Electric GMP : 20%
आईपीओ खुलने के पहले ही ओला इलेक्ट्रिक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से 20 फीसदी प्रीमियम है.
आईपीओ के बारे में
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 95,191,195 शेयरों यानी करीब 646 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
(Disclaimer: शेयर में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)