All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

नितिन गडकरी ने किया अपने मेगा प्‍लान का खुलासा, 3 महीनों में 3 लाख करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट मिलेगी मंजूरी

nitin_gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने प्लान के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च 2025 तक पांच लाख करोड़ रुपये रोड बनाने पर खर्च करने की प्लानिंग है। आइए विस्तार में जानते हैं कि उन्होंने और क्या बताया।

ये भी पढ़ें:- NEET-UG 2024: ‘लीक का मामला केवल पटना और हजारीबाग तक सीमित,’ SC ने कहा- यह सिस्टमैटिक नाकामी नहीं

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि उनका विभाग आने वाले 3 महीनों नें 3 लाख करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट के प्रपोजल को मंजूरी देगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वित्त विर्ष में सड़क निर्माण में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा।

मार्च 2025 तक इतनी रोड बनाने का प्लान

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण मौजूदा वित्‍त वर्ष के शुरुआत में काम कुछ धीमा रहा। इसके साथ ही कहा कि आने वाले तीन महीनों के अंदर तीन लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का कॉनट्रैक्ट जारी कर दिया जाएगा। मार्च 2025 तक पांच लाख करोड़ रुपये रोड बनाने पर खर्च करने की प्लानिंग है। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। सड़क निर्माण के लिए फंड की कोई कमी नहीं है और इसकी कोई कमी नहीं होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- 70-80 भूल जाइये अब 50 रुपये में खरीदें टमाटर, कल से मिलना हो जाएगा शुरू, कहां से ले सकते हैं आप?

NHAI को टोल से हो रही अच्छी कमाई

राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कमाई के बारे में नितिन गडकरी ने कहा कि NHAI को टोल से हाल के समय में 45000 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। यह कमाई आने वाले दो वर्षों में 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि रोड एसेट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिसकी वजह से मंत्रालय की अच्छी कमाई हो रही है। जिसकी वजह से हमारे लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, रोड प्रोजेक्ट के लिए हमारे पास पर्याप्त फंड है।

ये भी पढ़ें:- बर्बाद Byjus से BCCI ने वसूले 50 करोड़ रुपये, 108 करोड़ और बाकी, कंपनी के लेनदारों की लंबी लिस्ट

इस वित्त वर्ष में कितना होगा काम

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने बताय कि वित्‍त वर्ष में रोड प्रोजेक्‍ट को अवार्ड करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में अभी तक 3 रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है। जिसकी कुल लंबाई 47.04 किलोमीटर है। इन सभी चीजों को बोलते हुए उन्होंने इंडस्‍ट्री की समस्‍याओं के बारे में भी बताते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top