सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है. अगर ऐसा होता है तो घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे मीडिल क्लास परिवारों को बहुत फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- दो हिस्सों में बंटेगा हैदराबाद? CM रेवंत रेड्डी का सनसनीखेज फैसला, क्या और कितना होगा असर?
नई दिल्ली. घर खरीदने का सपना देख रहे मिडिल क्लास फैमिली को सरकार और राहत देने का मन बना रही है. CNBC को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है. इस स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी में मिलने वाले फायदे के लिए तय सीमा को बढ़ाने का प्लान है. अगर ऐसा होता है तो इसके तहत अब पहले से ज्यादा कीमत के घर इस स्कीम के दायरे में आएंगे.
इसके अलावा, योजना में मिडिल क्लास के लिए तय परिभाषा को भी और आसान बनाने का प्रस्ताव है. इन फैसलों से मीडिल क्लास फैमिली को फायदा मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस कैबिनेट में अप्रूवल के लिए भेज दिया है, जिसे 2 से 3 महीने में मंजूरी मिलने की संभावना है. बजट 2024 में PMAY-U के लिए 5 साल में 2.2 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है
ये भी पढ़ें:- HDFC Life: इरडा के रडार पर चढ़ी एचडीएफसी लाइफ, बीमा नियामक ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना
क्या है प्लानिंग
-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम में 50 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट संभव है.
-इस छूट के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (CLSS) के लाभार्थियों को ब्याज़ दरों में 3 से 6.5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. फिलहाल, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम में 45 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें:- बर्बाद Byjus से BCCI ने वसूले 50 करोड़ रुपये, 108 करोड़ और बाकी, कंपनी के लेनदारों की लंबी लिस्ट
-नई स्कीम में सरकार ने 1 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य रखा है.
-इस योजना के लाभार्थियों की सुविधा के लिए सभी अप्रूवल सिंगल विंडो सिस्टम के ज़रिए दिए जाएंगे.