All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu Kashmir News: एक्‍शन मोड में LG सिन्‍हा, नार्को-आतंकवाद से जुड़ने के आरोप में 6 सरकारी कर्मी सस्‍पेंड

Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर में नार्को-आतंकवाद से जुड़ने के आरोप में एलजी मनोज सिन्‍हा ने 6 कर्म‍चारियों को सस्‍पेंड कर दिया है। इनमें से पांच पुलिस कर्मी हैं। जानकारी के अनुसार कर्मचारी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी और आतंकवादियों के समूह का हिस्‍सा थे। सभी कर्मी नार्को-आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हुए थे। इसमें पांच पुलिसकर्मी और एक शिक्षक सहित छह सरकारी अधिकारी शामिल हैं।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने नार्को-आतंकवादी संबंधों के आरोप में शनिवार को पांच पुलिसकर्मियों सहित छह सरकारी कर्मचारियों को सस्‍पेंड (Six Officials Suspend) कर दिया है।

ये भी पढ़ें– RBL Bank करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कर्मियों को बर्खास्‍त करने के आदेश दिए। एलजी ने कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 311(2)(सी) का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें– इमरजेंसी में पर्सनल लोन लें या करें ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का इस्‍तेमाल? कम ब्‍याज पर कहां से होगा पैसों का तुरंत जुगाड़?

आईएसआई से जुड़े थे कर्मचारी

जांच में पता चला है कि ये कर्मचारी पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और उसकी धरती से संचालित होने वाले आतंकवादी समूहों द्वारा संचालित नार्को-आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा थे।

नशीली दवाओं की बिक्री के माध्यम से आतंक में शामिल

पांच पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक सहित छह सरकारी अधिकारी नशीली दवाओं की बिक्री के माध्यम से आतंक के वित्तपोषण में शामिल पाए गए। वहीं अनुच्छेद के प्रावधान ‘सी’ के तहत जैसा भी मामला हो राष्ट्रपति या राज्यपाल को सामान्य प्रक्रिया का सहारा लिए बिना किसी कर्मचारी को बर्खास्त करने का अधिकार है। सार्वजनिक सेवा में व्यक्ति का प्रतिधारण राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।

ये भी पढ़ें– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, ये है लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

राज्य के हितों के लिए हानिकारक गतिविधियों में पाया गया शामिल

जीएनएस को जारी एक हैंडआउट में कहा गया है कि इन कर्मचारियों की गतिविधियां कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के प्रतिकूल नोटिस में आ गई थीं। कर्मियों को राज्य के हितों के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल पाया था, जो कि आतंक से संबंधित गतिविधियों में उनकी भागीदारी का सबूत था।

पुलिस विभाग में सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सैफ दीन, पुत्र कासिम दीन निवासी शिगानी भल्लेसा जिला डोडा ए/पी जाविद नगर, बाली चरणा नाकी तवी, जम्मू, नार्को टेरर फंडिंग का एक कुख्यात ड्रग तस्कर, आदतन अपराधी और उत्पादन और वितरण का मास्टरमाइंड है। वह एक अत्यंत प्रेरित और प्रतिबद्ध ड्रग तस्कर होने के साथ-साथ हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों के लिए एक ओवर ग्राउंड वर्कर भी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top