All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर अपने आप गायब हो जाएगा मैसेज, बड़े काम का है ये छूमंतर फीचर, कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp

WhatsApp Tips and Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ही एक बहुत ही खास फीचर मिलता है, लेकिन कई सारे लोगों को इसके बारे में बता नहीं होता. यह फीचर ऐप में चैट मैसेज को देखते ही देखते छूमंतर कर देता है. इस छूमंतर फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर कहा जाता है. यह फीचर लोगों की मदद कर सकता है. आइए आपको इस फीचर को इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें– इमरजेंसी में पर्सनल लोन लें या करें ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का इस्‍तेमाल? कम ब्‍याज पर कहां से होगा पैसों का तुरंत जुगाड़?

व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप अपनी चैट में आए और भेजे गए मैसेज को एक निश्चित समय के बाद अपने आप गायब कर सकते हैं. यानी कि आपके पास जो भी मैसेज आते हैं और आप जो भी मैसेज भेजते हैं, वह कुछ समय बाद चैट से अपने आप डिलीट हो जाएगा. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप चैट को 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के अंदर डिलीट कर सकते हैं. आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– RBL Bank करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

 

डिसअपीयरिंग मैसेजेस फीचर क्यों इस्तेमाल करें?

प्राइवेसी – अगर आप किसी मैसेज को प्राइवेट या गोपनीय रखना चाहते हैं तो यह फीचर बहुत उपयोगी है.

अस्थायी चैट – अगर आप कोई अस्थायी चैट करना चाहते हैं तो यह फीचर आपके लिए उपयोगी हो सकता है.

स्पेस बचाना – अगर आपके स्मार्टफोन में जगह कम है तो यह फीचर आपके फोन का स्पेस बचा सकता है

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर कैसे चालू करें?

ये भी पढ़ें– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, ये है लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें. 

2. फिर स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें. 

4. फिर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें. 

5. इसके बाद Default message timer पर टैप करें. 

6. यहां दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top