All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus Open का आ रहा है ये स्पेशल एडिशन, 7 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास?

OnePlus Open Apex Edition को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास.

नई दिल्ली. OnePlus Open Apex Edition इंडिया और ग्लोबली 7 अगस्त को लॉन्च होगा. इसकी जानकारी कंपनी ने बीत दिनों दी है. इस डेब्यू के साथ वनप्लस, स्मार्टफोन के लिए एक नया कलर ऑप्शन ऑफर करेगा. हालांकि, बदलाव केवल कॉस्मेटिक नहीं हो सकते हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिस्टिंग से पता चलता है कि इस नए एडिशन को रैम और स्टोरेज के मामले में भी अपग्रेड मिल सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि वनप्लस ओपन को भारत में अक्टूबर 2023 में सिंगल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें:- चुपचाप लॉन्च हुआ ‘टैंक’ सी मजबूती वाला ये नया 5G फोन, कीमत 13 हजार से कम, 7 अगस्त से शुरू होगी सेल

वनप्लस द्वारा X पर शेयर किए गए टीजर के मुताबिक वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन क्रिमसन शैडो नाम के एक नए कलर ऑप्शन में आएगा. जैसा कि नाम से पता चलता है, ये वीगन लेदर स्टाइल में क्रिमसन का शेड हो सकता है. कंपनी का कहना है कि ये कलर उसके सिग्नेचर ‘नेवर सेटल’ रेड से इंस्पायर्ड है. ये नया ऑप्शन वनप्लस ओपन के मौजूदा कलर ऑप्शन्स एमराल्ड डस्क और वॉयजर ब्लैक को जॉइन करेगा.

ये भी पढ़ें:- लॉन्च हुआ Nothing Phone 2a Plus, मिल रहा 50MP का सेल्फी कैमरा; जानिए कीमत और फीचर्स

ये पिछले साल लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन का अपग्रेड शायद ही होगा. लेकिन यह एक बेहतर वर्जन हो सकता है. आपको बता दें कि OnePlus Open 2 को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की सूचना है.

हालांकि वनप्लस ने एपेक्स एडिशन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है, लेकिन संभावना है कि इसमें स्टैंडर्ड वनप्लस ओपन के ज्यादातर इंटरनल फीचर्स मौजूद रहेंगे. हालांकि, इसमें कुछ अपग्रेड भी हो सकते हैं. ब्रांड की वेबसाइट पर वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन के एडिशनल कॉन्फिगरेशन वेरिएंट की लिस्टिंग से पता चलता है कि ये ज्यादा रैम और इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें:- Honor Magic 6 Pro: फोन है या कैमरा? आ गया 180MP वाला स्टाइलिश Smartphone, जानिए कीमत

OnePlus Open की बात करें तो ये 7.82-इंच 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, OxygenOS 13.2 सॉफ्टवेयर, 48MP + 64MP + 48MP रियर कैमरा सेटअप, 20MP फ्रंट कैमरा और 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top