All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Personal loans: ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे सस्ता लोन, 5 लाख रुपये के लोन पर बनेगी बस 10,624 रुपये की EMI

loan

Personal Loan Interest Rate: पर्सनल लोन एक ऐसा अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसमें किसी भी प्रकार की एसेट को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। पर्सनल लोन में कोई कोलैटरल नहीं होता, इसलिए बैंक लोन लेने वाले की क्रेडिट योग्यता के कैलकुलेशन में पूरी सतर्कता बरतता है। बैंक पर्सनल लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम, कारोबारी प्रोफाइल और कंपनी के प्रोफाइल को चेक करता है। पर्सनल लोन पर ब्याज दरें आमतौर पर ऊंची होती हैं, इसलिए लोन के लिए आवेदन करते समय सतर्क रहना चाहिए। पेसाबाजार के डेटा के मुताबिक कुछ बैंक पर्सनल लोन पर 10-10.99% की ब्याज दर से लोन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Post Office का शानदार लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान, 50 लाख तक के सम एश्‍योर्ड और टैक्‍स बेनिफिट के साथ मिलेंगे ये फायदे

सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देने वाला बैंक:

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

यह पब्लिक सेक्टर का बैंक पर्सनल लोन पर 10% से शुरूआत करने वाली सबसे कम ब्याज दर दे रहा है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,624 रुपये होती है।

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक 10.4% की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,772 रुपये होती है।

ये भी पढ़ें:- बदल गए म्‍यूचुअल फंड के नियम! गड़बड़झाला करने वालों पर सख्‍त हुआ सेबी, बना दिया नया सिस्‍टम

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर 10.49% की दर से ब्याज लेता है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,744 रुपये होती है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक 10.5% की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,747 रुपये होती है।

पंजाब एंड सिंध बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन पर 10.75% की दर से ब्याज लेता है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,809 रुपये होती है।

ये भी पढ़ें:- FD Rates: अगस्त में इन बैंकों ने बदली एफडी दरें, कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, लिस्ट चेक करें

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर 10.8% की दर से ब्याज लेता है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,821 रुपये होती है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 10.85% की दर से ब्याज लेता है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,834 रुपये होती है।

ये भी पढ़ें:- Karnataka Bank ने दिया तोहफा! बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

केनरा बैंक

केनरा बैंक पर्सनल लोन पर 10.95% की दर से ब्याज लेता है। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,859 रुपये होती है।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पर 10.99% की दर से ब्याज लेते हैं। 5 लाख रुपये के लोन के लिए 5 साल के पीरियड के लिए ईएमआई 10,869 रुपये होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top