‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कालिया’ और ‘शान’ जैसी कई फिल्मों काम कर चुकीं परवीन बाबी की बायपिक पर चर्चा पिछले काफी समय से हो रही हैं. इस फिल्म में भी अपनी मनमोहक प्रेजेंस और ग्लैमरस रोल्स के लिए फेमस, एक्ट्रेस के जीवन और करियर फिल्म का फोकस होने वाला है.
ये भी पढ़ें– दलजीत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, मढ़े गंभीर आरोप
नई दिल्ली. परवीन बाबी 70 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. हालांकि, अपने फैशन से ही नहीं परवीन बाबी अपनी अदाकारी से भी दर्शकों के ऊपर खास छाप छोड़ने में कामयाब हुईं और उनकी जिंदगी विवादों से भरी रही. परवीन बाबी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. लंबे वक्त से लेजेंडरी एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर खबरें आ रही हैं. अटकलें हैं इसकी लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है.
‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कालिया’ और ‘शान’ जैसी कई फिल्मों काम कर चुकीं परवीन बाबी की बायपिक पर चर्चा पिछले काफी समय से हो रही हैं. इस फिल्म में भी अपनी मनमोहक प्रेजेंस और ग्लैमरस रोल्स के लिए फेमस, एक्ट्रेस के जीवन और करियर फिल्म का फोकस होने वाला है.
ये भी पढ़ें– क्यों शाहरुख खान की इस फिल्म से बाहर हो गए थे आमिर खान? सालों बाद सामने आया सच
तृप्ति डिमरी बनेंगी सिल्वर स्क्रीन की परवीन बाबी?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, बायोपिक में बाबी का किरदार निभाने के लिए एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी पर विचार किया जा रहा है. तृप्ति अब तक 6 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें कला, एनिमल, लैला मजनू और बैड न्यूज जैसी फिल्में शामिल है, जिनको लोगों को खूब प्यार भी मिला है. अगर बात बन जाती है तो परवीन बाबी के किरदार में तृप्ति नजर आ सकती हैं.
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में रहीं परेशानियां
परवीन बाबी की बायोग्राफी को राइटर करिश्मा उपाध्याय ने लिखा है. कहा जा रहा है कि इसी बॉयोग्राफी के आधार फिल्म बनाई जाएगी. 1970 से 1980 तक परवीन बाबी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं. हालांकि, उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें– सुपरस्टार का बेटा, अजय देवगन की वजह से सड़क पर गुजारनी पड़ी थी रात, ऐश्वर्या राय संग दे चुका हिट फिल्म
1-1 राज से उठेगा पर्दा
परवीन का अमिताभ को लेकर डर, महेश भट्ट के साथ गहरा रिश्ता, मेंटल हेल्थ को लेकर खबरों से लेकर रहस्यमयी मौत तक के कई किस्से हैं, जिनको लोग आग भी जानना चाहते हैं. 20 जनवरी साल 2005 में भले वो दुनिया को अलविदा कह गईं. लेकिन उनकी फिल्मों के साथ उनके किस्सों को लोग आज भी बड़े उत्सुकता से पढ़ना पसंद करते हैं.
तृप्ति डिमरी के करियर को मिली रफ्तार
तृप्ति डिमरी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘पोस्टर बॉयज’ से डेब्यू किया था. फिल्म ‘एनिमल’ के बाद से उनके करियर को ऐसी रफ्तार मिली कि अब वह हर डायरेक्टर की फेवरेट लिस्ट में आ गई हैं.