All for Joomla All for Webmasters
खेल

विनेश फोगाट की अपील पर 3 घंटे चली सुनवाई पूरी की, आज आ सकता है फैसला

ओलंपिक फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई करार दी गईं विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन में अपील की सुनवाई पूरी हो गई है. यह सुनवाई पूरे 3 घंटे चली. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन उम्मीद कर रहा है कि फैसला विनेश के पक्ष मे आएगा.

ये भी पढ़ें:- Wrestling: रियो में चोटिल होकर हुईं बाहर, टोक्यो में भी टूटा सपना, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के करीब विनेश

नई दिल्ली. विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन में अपील की सुनवाई पूरी हो गई है. यह सुनवाई पूरे 3 घंटे चली. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई करार दिया गया था. उन्होंने इसी फैसले के खिलाफ अपील की हुई है. फाइनल से पहले उनका वजह निर्धारित वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया था.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) उम्मीद कर रहा है कि फैसला विनेश के पक्ष मे आएगा. आईओए ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि विनेश फोगाट की अपील पर कोई सकारात्मक समाधान होगा.’ विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं.

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक से आई बुरी खबर, भारतीय पहलवान पर लिया गया एक्शन, पेरिस छोड़ने का आदेश

विनेश फोगाट ने अपनी अपील में लोपेज के साथ जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. विनेश का कहना है कि मंगलवार को हुए मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित 50 किलो सीमा के अंदर था. विनेश का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा. आईओए ने कहा, ‘मामला विचाराधीन है. इसलिए आईओए अभी इतना ही कह सकता है कि आर्बिट्रेटर डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी एसी (ऑस्ट्रेलिया ) ने सभी पक्षों को सुना. सुनवाई तीन घंटे चली. इस दौरान विनेश फोगाट, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और आईओए ने पक्ष रखा.’

ये भी पढ़ें:- Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्‍वर, भारत को मिला पांचवां मेडल

सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले एफिडेविट जमा करने का मौका दिया गया. उसके बाद मौखिक बहस हुई. आईओए ने कहा, ‘आर्बिट्रेटर डॉक्टर अनाबेल बेनेट ने संकेत दिया कि आदेश का कार्यकारी हिस्सा जल्दी ही आएगा. विस्तृत फैसला बाद में सुनाया जाएगा.’

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘आईओए मानता है कि विनेश का साथ देना उसका फर्ज है. मामले का नतीजा चाहे जो हो, हम उसके साथ खड़े हैं. हमें उसकी उपलब्धियों पर गर्व है.’ इस मामले मे फैसला रविवार को पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले आ सकता है. (इनपुट भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top