All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर किन चीजों से तिलक करना माना जाता है शुभ? बढ़ता है भाई-बहन का प्यार

रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्यार भरे बंधन का प्रतीक है जिसमें बहनें प्यार से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करने का वादा करते हैं। साथ ही उन्हें उपहार देते हैं। इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तो आइए इस त्योहार से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

ये भी पढ़ें– RBI गवर्नर ने चेक क्लियरेंस के समय को दिनों से घटाकर घंटों में करने का किया ऐलान, जानें – यह कैसे होगा संभव?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन एक पारंपरिक हिंदू त्यौहार है, जिसका हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच के पवित्र बंधन और प्यार का प्रतीक है। रक्षा बंधन का अर्थ है कि सुरक्षा का बंधन। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई उनकी रक्षा करने की कसम खाते हैं।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Update: बढ़ती महंगाई से एक और झटका, होम लोन की EMI पर राहत को लेकर इंतजार हुआ लंबा

हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, तो आइए इस दिन भाई का तिलक किन चीजों से करना शुभ माना जाता है, उसके बारे में जानते हैं।

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अगस्त को देर रात 03 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी। इसके बाद पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा। वहीं, इसका समापन 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

इन चीजों से करें भाई को तिलक (Raksha Bandhan 2024 Tilak)

आपको बता दें, रक्षाबंधन पर अपने भाई का कुमकुम, केसर, हल्दी इन चीजों से तिलक करें। साथ ही इसमें थोड़ा अक्षत मिला लें। ऐसी मान्यता है कि इन चीजों से तिलक करने से भाई को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही उनके मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसके अलावा ज्ञान, बुद्धि और सुखी और समृद्ध जीवन की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: फिर सस्ता हुआ कच्चा तेल, पहुंच गया 76 डॉलर के करीब, जानिए अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें

तिलक करते समय करें इस मंत्र का जाप (Raksha Bandhan 2024 Tilak Mantra)

॥ ॐ चन्दनस्य महत्पुण्यं, पवित्रं पापनाशनम् । आपदां हरते नित्यम्, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा ॥

अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है”।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top