All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

160 करोड़ रुपये का Saraswati Saree Depot IPO 12 अगस्त को खुलेगा: जानिए 10 खास बातें

IPO

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुलने जा रहा है. इस इश्यू के जरिये कंपनी ने 160.01 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के पहले जानिए Saraswati Saree Depot Limited IPO के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें.

ये भी पढ़ें– Unicommerce IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स, 168.39 गुना भरा इश्यू

1. Saraswati Saree Depot Limited के बारे में

कोल्हापुर स्थित यह कंपनी, जो 1966 से साड़ियों के कारोबार में है, कुर्तियों, ड्रेस मटेरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे और बॉटम सहित अन्य महिलाओं के परिधानों के थोक व्यापार में भी शामिल है. कंपनी भारत भर में विभिन्न निर्माताओं से साड़ियां खरीदती है और सूरत, वाराणसी, मऊ, मदुरै, धर्मावरम, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे केंद्रों में संबंध विकसित कर चुकी है. सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड महाराष्ट्र (कोल्हापुर और उल्हासनगर) में स्थित दो स्टोर से संचालित होती है. कंपनी का 90 प्रतिशत रेवेन्यू साड़ियों की ब्रिकी से आता है.

2. Saraswati Saree Depot IPO इश्यू साइज

IPO में 65 लाख इक्विटी शेयरों तक का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्राइस बैंड के अपर एंड पर, फ्रेश इश्यू का मूल्य लगभग 104 करोड़ रुपये है, जबकि OFS का मूल्य 56.01 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड के अपर एंड पर, कुल इश्यू की वैल्यू 160 करोड़ रुपये है.

OFS के तहत, तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवक्रम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

3. Saraswati Saree Depot IPO प्राइस बैंड

Saraswati Saree Depot IPO का प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश 14 हजार 400 रुपये है.

ये भी पढ़ें– OLA Electric IPO Listing: इसे करते हैं ब्लॉकबस्टर, मार्केट में आते ही ओला इलेक्ट्रिक की धूम, ₹76 पर फ्लैट लिस्टिंग के बाद 20% की पकड़ी रफ्तार

4. Saraswati Saree Depot IPO टाइमलाइन

Saraswati Saree Depot IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 16 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा. डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 19 अगस्त को संभावित हैं. कंपनी को 20 अगस्त को शेयरों के BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

5. Saraswati Saree Depot IPO इश्यू स्ट्रक्चर

सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

6. Saraswati Saree Depot IPO के उद्देश्य

कंपनी नए इश्यू से मिलने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है.

7. Saraswati Saree Depot फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च, 2024 से 31 मार्च, 2023 तक समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के राजस्व में 2% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 29% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी ने 29.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट के साथ 610 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.

ये भी पढ़ें– Share Market Holiday: अगले हफ्ते तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें स्टॉक मार्केट क्यों रहेगा बंद

8. Saraswati Saree Depot IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Saraswati Saree Depot IPO GMP 25 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 15.6% अधिक है.

9. Saraswati Saree Depot IPO मैनेजर

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

10. Saraswati Saree Depot IPO रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top