Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 12 अगस्त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Godrej Properties, LIC, Aurobindo Pharma, Siemens, Canara Bank, Vodafone Idea, Jubilant FoodWorks, Cello World, PNC Infratech, Atul, ICICI Bank, CESC, Inox Wind, Balkrishna Industries, Voltas, Balrampur Chini Mills, Campus Activewear, Dhanlaxmi Bank, Happiest Minds, Hindustan Copper, IRFC, Natco Pharma, NALCO, NMDC जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- 160 करोड़ रुपये का Saraswati Saree Depot IPO 12 अगस्त को खुलेगा: जानिए 10 खास बातें
आज Vodafone Idea के आएंगे नतीजे
आज 12 अगस्त 2024 को Vodafone Idea और Voltas के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Balrampur Chini Mills, Campus Activewear, Dhanlaxmi Bank, Happiest Minds, Hindustan Copper, IRFC, Natco Pharma, NALCO, NMDC और SJVN के भी नतीजे आएंगे.
Godrej Properties
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत कंज्यूमर डिमांड के बीच मौजूदा वित्त वर्ष में सेल्स बुकिंग में 20 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने के लिए प्रमुख शहरों में मार्च, 2025 तक 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में 27,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल कर लेने का भरोसा है. बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी की सेल्स बुकिंग 84 फीसदी उछाल के साथ रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें:- Hindenburg रिसर्च में बड़ा दावा- SEBI चेयरपर्सन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अडानी घोटाले से है कनेक्शन, पढ़ें डीटेल्स
LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती का कहना है कि बीमा कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान शेयरों में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है. एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान शेयरों में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 23,300 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी ने इक्विटी बाजारों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गया. दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जून तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,851 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें:- हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI का आया पहला बयान, कहा- बुच ने जरूरत पर खुलासे किए, मामले से खुद को अलग रखा
ONGC
कंपनी को इक्विटी के जरिए ओएनजीसी पेट्रो एडिशन में अतिरिक्त 10,502 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए सरकार की मंजूरी मिली है. सरकार ने OPaL के फीडस्टॉक सपोर्ट के लिए नए कुओं से कंपनी के सालाना गैस उत्पादन का 50 फीसदी आवंटन को मंजूरी दी. कुल 18365 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Siemens
सीमेंस का मुनाफा जून तिमाही के लिए 25 फीसदी बढ़कर 531 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में यह उछाल आमदनी बढ़ने के कारण आई है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 424 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने कहा कि उसकी आमदनी 7 फीसदी बढ़कर जून तिमाही में 4,714 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,407 करोड़ रुपये थी.
Canara Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया. यह बढ़ोतरी सभी अवधि के कर्ज के लिए की गयी है. इससे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो जाएंगे. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर अब 9 फीसदी होगी, वर्तमान में यह 8.95 है. इसका उपयोग वाहन और व्यक्तिगत जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज पर ब्याज तय करने के लिए किया जाता है.