All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP

IPO

IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं। इनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज और पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ एसएमई (SME IPO) कैटेगरी के हैं। वहीं सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ेंStocks in News : आज LIC, Aurobindo Pharma, Siemens, Canara Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, कल आई थी इनमें बड़ी खबर

IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज12 अगस्त14 अगस्त100-105 रु1200 शेयर
पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त238-250 रु600 शेयर
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त152-160 रु90 शेयर

ये भी पढ़ें हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI का आया पहला बयान, कहा- बुच ने जरूरत पर खुलासे किए, मामले से खुद को अलग रखा

चेक करें तीनों का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)

सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज

आईपीओ वॉच के अनुसार सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 20 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।

पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड

पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 150 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग भी 20 अगस्त को होगी।

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 35 रु है। इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।

ये भी पढ़ेंHindenburg रिसर्च में बड़ा दावा- SEBI चेयरपर्सन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अडानी घोटाले से है कनेक्शन, पढ़ें डीटेल्स

GMP घट या बढ़ भी सकता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी किसी भी कंपनी की लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है। ये केवल एक संकेतक है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top