UP Electricity उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। कई इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में नौ घरों में चोरी पकड़ी गई है। मुख्य अभियंता पीके सिंह व अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष जांच अभियान के निर्देश जारी किए हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करेली क्षेत्र में लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष अभियान चल रहा है। रविवार सुबह गौस नगर, आजाद नगर, हड्डी गोदाम रोड मुहल्ले में नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें सात लोग बिजली चोरी से एसी चला रहे थे। तीन घर को ऐसे थे, जहां दीवार के भीतर से केबल काटी गई थी। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जांच में पकड़ी गई बिजली चोरी
मुख्य अभियंता पीके सिंह व अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने लाइन लास वाले फीडरों पर विशेष जांच अभियान के निर्देश दिए हैं। रविवार सुबह करेलाबाग के उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया, अवर अभियंता अभिनव कुमार, मंजीत, रंजीत आदि के साथ गौस नगर पहुंचे। जांच में चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें तीन ने मीटर के पहले दीवार के भीतर से तार काटा था, जबकि एक ने मीटर के पास से बाईपास किया था।
ये भी पढ़ें– हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI का आया पहला बयान, कहा- बुच ने जरूरत पर खुलासे किए, मामले से खुद को अलग रखा
आजाद नगर में तीन व हड्डी गोदाम मुहल्ले में दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। उधर, म्योराबाद व बेली क्षेत्र में एसडीओ अतुल गौतम ने अभियान चलाकर तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सात उपभोक्ताओं के मीटर में विद्युत भार बढ़ाया गया।