All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana News: प्लॉट देने के नाम पर 29 लाख की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी; तीन पर केस दर्ज

fraud

हरियाणा (Haryana News) के करनाल में रहने वाले जयपाल ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि ऑक्टागन बिल्डर प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुलदीप नंदराजोग उसकी पत्नी व सतपाल नंदराजोग ने हरिद्वार में हर-हर गंगे फेज 2 में प्लॉट दिलाने के नाम पर उनके साथ 29 लाख से अधिक की ठगी की है। वहीं पैसे वापस मांगने पर आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें:-  पेरिस ओलंपिक में बिना गोल्ड के खत्म हो गया भारत का सफर, मेडल टैली में टॉप-70 देशों में भी नहीं मिली जगह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। अगर आप भी नए प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरा संभलकर क्योंकि आज कल धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। हरियाणा में करनाल के निवासी के साथ हरिद्वार में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक दंपति सहित तीन लोगों ने 29.70 लाख रुपये की ठगी की है।

आरोपित प्लॉट के नाम पर पैसे लेने के बाद जब कब्जा नहीं दिला पाए तो पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है?

ये भी पढ़ें:-  विनेश फोगाट की अपील पर 3 घंटे चली सुनवाई पूरी की, आज आ सकता है फैसला

आरोपितों ने हरिद्वार में प्लॉट दिलाने का दिया था विज्ञापन

करनाल निवासी जयपाल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि नोएडा की ऑक्टागन बिल्डर प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुलदीप नंदराजोग, उसकी पत्नी व सतपाल नंदराजोग ने सोची समझी साजिश के तहत उसके, राजकुमार व मंजू चौधरी के साथ धोखाधड़ी करते हुए प्लॉट देने के नाम 29 लाख 70 हजार 832 रुपये ठग लिए।

शिकायत में बताया कि आरोपितों ने हरिद्वार में हर-हर गंगे फेस-2 के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया। जिसके तहत हर-हर गंगे फेस-2 पतंजलि के सामने हरिद्वार में प्लॉट काटे। इस बारे में विज्ञापन भी किया। उसने विज्ञापन में दर्शाए फोन नंबर पर ही संपर्क किया था।

ये भी पढ़ें–  रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का फॉरेक्स रिजर्व, एक हफ्ते में 8 अरब डॉलर बढ़ा

उसके बाद कुलदीप नंदराजोग, उसकी पत्नी व सतपाल नंदराजोग उसके घर आए। उन्हें हर-हर गंगे फेस-2 प्रोजेक्ट पतंजलि के सामने का नक्शा दिखाया गया। उसने 150 वर्ग गज के प्लॉट की जानकारी पूछने पर उसकी कीमत 9 लाख रुपये व 10 प्रतिशत ईडीसी चार्जिज अलग से अदा करके कब्जा देने की बात कही।

अब तक नहीं दिया एक भी प्लॉट का कब्जा

सारी रकम 15 किस्तों में अदा करने के बाद प्लॉट का कब्जा देने की बात कही गई। उसकी एल्पिकेशन पर प्लॉट बुक कर लिया। बुकिंग रसीद डाक से अलॉटमेंट लेटर भेज दिए। आरोपितों ने उससे 9 लाख 90 हजार रुपये प्राप्त किए। एक-एक प्लॉट उसके भाई राजकुमार व भाभी ने बुक कराए।

ये भी पढ़ें–  RBI MPC Update: बढ़ती महंगाई से एक और झटका, होम लोन की EMI पर राहत को लेकर इंतजार हुआ लंबा

आरोपितों ने उसके भाई राजकुमार से भी 9 लाख 90 हजार रुपये की राशि तथा उसकी भाभी से भी 9 लाख 90 हजार 832 रुपये प्राप्त किए थे। आरोपितों ने षड्यंत्र रचकर उससे, उसके भाई राजकुमार व भाभी से प्लॉट देने के नाम से 29 लाख 70 हजार 832 रुपये की राशि हड़प कर ली है। आरोपितों ने आज तक किसी भी प्लॉट का कब्जा नहीं दिया।

पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

उन्होंने हरिद्वार में पतंजलि के सामने फेस-2 में गए तो आरोपितों का न तो ऑफिस मिला और न ही वे मिले। वे आरोपितों के नोएडा ऑफिस में गए तो वहां तीनों आरोपित मिले और उन्होंने एक महीने में पैसे वापस करने की बात कही।

ये भी पढ़ें–  RBI गवर्नर ने चेक क्लियरेंस के समय को दिनों से घटाकर घंटों में करने का किया ऐलान, जानें – यह कैसे होगा संभव?

एक माह बाद फोन किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आरोपितों ने धोखाधड़ी व षड्यंत्र के तहत प्लॉट देने के नाम पर उनसे 29 लाख 70 हजार 832 रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top