All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेलवे के शेयरों ने अचानक कैसे पकड़ ली रफ्तार, गिरते मार्केट में 8% तक चढ़े, एक सरकारी ऐलान है वजह

रेलवे के शेयर सोमवार को काफी तेजी से ऊपर गए. आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स व निफ्टी आखिरकार गिरकर ही बंद हुए लेकिन रेलवे के शेयरों ने अपना पूरा दम दिखाया.

नई दिल्ली. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और दूसरी रेलवे संबंधित सरकारी कंपनियों के शेयरों में 12 अगस्त को 8 प्रतिशत तक का उछाल आया. इसके पीछे केंद्रीय कैबिनेट का एक फैसला वजह  बताया जा रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनकी कुल अनुमानित लागत 24,657 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें–  IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP

14 जिलों को कवर करने वाली इन परियोजनाओं को ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा. इसके तहत 64 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इन परियोजनाओं के वित्तीय वर्ष 2030-2031 तक पूरा होने की उम्मीद है. इन परियोजनाओं से कई इलाकों को जोड़कर और परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाकर logistical efficiency में सुधार होगा. इससे सप्लाई चेन को व्यवस्थित करने और आर्थिक विकास में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें–  Stocks in News : आज LIC, Aurobindo Pharma, Siemens, Canara Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, कल आई थी इनमें बड़ी खबर

रेल विकास निगम (RVNL) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही और यह लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दोपहर 12:20 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 561.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल और IRFC जैसी कंपनियों के शेयर भी क्रमश: 272.40 रुपये, 481.70 रुपये और 185.19 रुपये पर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें–  हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI का आया पहला बयान, कहा- बुच ने जरूरत पर खुलासे किए, मामले से खुद को अलग रखा

शेयर बाजार कैसा रहा
आज बाजार में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद रहे. हिंडनबर्ग के सेबी प्रमुख पर आरोपों के बाद आज बाजार का पहला दिन था और उसका असर हल्का बहुत देखने को मिला. सेंसेक्स करीब 57 अंक टूटकर 79,648.92 और निफ्टी 20.50 अंक गिरकर 24347 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ ही हुई थी. हालांकि, यह गिरावट बहुत गहरी नहीं हो सकी और बाजार बंद होने से पहले तक मार्केट ने लगभग पॉजिटिव रुख अपना लिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top