All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लिस्टिंग के पहले Firstcry IPO GMP क्या दे रहा है संकेत, चेक कीजिए डिटेल्स

ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ (Firstcry IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 6 अगस्त को खुल कर 8 अगस्त को बंद हुआ. 4,193.73 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को इन्वेस्टर्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिला कर 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसे रिटेल कैटेगरी में 2.31 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 4.68 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 19.30 गुना सब्सक्राइब किया गया.

12 अगस्त को शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट और रिफंड की प्रोसेस होगी, इसके बाद 13 अगस्त को बीएसई, एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें–  IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP

Firstcry IPO GMP की बात की जाए तो फिलहाल ये 86 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 18.4% ज्यादा है. इसका मतलब Firstcry IPO शेयर की लिस्टिंग प्राइस 551 रुपये के आसपास होगी, ऐसा जीएमपी से इशारा मिलता है. हालांकि ग्रे मार्केट प्राइस एक इंडिकेटर मात्र है और इसमें तेजी से बदलाव होता है.

उल्लेखनीय है Firstcry IPO GMP इश्यू खुलने के एक दिन पहले 45 रुपये के आसपास था और इश्यू ओपन होने वाले दिन यह 32 रुपये था. इश्यू जब बंद हुआ उस दिन यह 20 रुपये था.

2010 में स्थापित Brainbees Solutions Limited अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म FirstCry के जरिए माताओं, शिशुओं और बच्चों के लिए प्रोडक्ट ऑफर करती है. कंपनी 12 साल तक के शिशु के लिए जरूरी हर चीज़ जिसमें परिधान, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने और पर्सनल केयर आदि शामिल हैं, ऑफर करती है.

ये भी पढ़ें–  Stocks in News : आज LIC, Aurobindo Pharma, Siemens, Canara Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, कल आई थी इनमें बड़ी खबर

कंपनी इंडियन थर्ड-पार्टी ब्रांड, ग्लोबल ब्रांड और अपने खुद के ब्रांड के प्रोडक्ट प्रदान करती है. रेडसीर (RedSeer) की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए, जीएमवी के संदर्भ में, यह भारत में माँ, शिशु और बच्चों के प्रोडक्ट्स के लिए सबसे बड़ा मल्टी-कैटेगरी ब्रांड है.

31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों और वित्तीय वर्ष 2023, 2022 और 2021 के लिए, कंपनी के पास ग्लोबलबीज़ ब्रांड्स और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा नियोजित कांट्रेक्ट मैन्युफैक्चर को छोड़कर, अपने घरेलू ब्रांडों के लिए भारत और अन्य देशों में 900 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर का नेटवर्क था.

वित्त वर्ष 24 में, कंपनी ने परिचालन राजस्व में 15% की वृद्धि के साथ 6481 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसी अवधि के दौरान इसने घाटे को 34% कम करके 321 करोड़ रुपये कर दिया.

ये भी पढ़ें–  रेलवे के शेयरों ने अचानक कैसे पकड़ ली रफ्तार, गिरते मार्केट में 8% तक चढ़े, एक सरकारी ऐलान है वजह

पिछले तीन वित्तीय वर्षों में, कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022 के 2401 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 6481 करोड़ हो गया है.

सॉफ्टबैंक और प्रेमजी इन्वेस्ट समर्थित फर्म ने कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग ‘बेबीहग’ ब्रांड के तहत नए आधुनिक स्टोर स्थापित करने, डिजिटल एज में निवेश करने, विदेशों में विस्तार करने तथा बिक्री और मार्केटिंग के लिए करेगी.

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top