All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi Metro के यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त के लिए बदली मेट्रो की टाइमिंग, चेक करें शेड्यूल

metro

Delhi Metro Timing on 15th August 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में खास तैयारियां चल रही हैं. वहीं, 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खास तैयारी में है. इस दिन तड़के 4 बजे से मेट्रो की सर्विसेज शुरू होंगी.

ये भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: अभी थमने की मूड में नहीं है बारिश, दिल्ली-NCR में हाल होगा बुरा, IMD का अलर्ट

नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, 15 अगस्त को मेट्रो सेवाएं हर टर्मिनल स्टेशन से सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से शुरू होगी.

मेट्रो के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर तड़के 4 बजे से सुबह 6 बजे तक डीएमआरसी की सभी लाइन पर ट्रेन सर्विसेज 15 मिनट के अंतर पर उपलब्ध होंगी और उसके बाद की अवधि में रेगुलर टाइम टेबल का पालन किया जाएगा. इसके अलावा, जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी निमंत्रण कार्ड होगा, उन्हें स्टेशन पर वैलिड फोटो आईडी कार्ड दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- यूनियन बैंक, मुथूट हाउसिंग फाइनेंस सहित इन बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, क्या कस्टमर्स पर पड़ेगा कोई असर?

इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर खास व्यवस्था
डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा, “यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर निकास के लिए मान्य होगी, जो कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक हैं. यह निमंत्रण कार्ड केवल इन्हीं 3 स्टेशन से वापसी की यात्रा के लिए भी मान्य होंगे.”

ये भी पढ़ें:- Manish Sisodia News: एक्टिंग CM या ड‍िप्‍टी सीएम… क्या द‍िल्‍ली सरकार में होगी वापसी… जेल से छूटने के बाद क्‍या बोले मनीष स‍िसोद‍िया?

रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगा खर्च
दयाल ने कहा कि यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिए ट्रेन के अंदर रेगुलर अनाउंसमेंट की जाएंगी. उन्होंने बताया कि ऐसे यात्रियों की यात्रा पर आने वाला खर्च रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top