All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Wipro, Nykaa, NMDC, Ola Electric समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 14 अगस्‍त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Nykaa, NMDC, Hero Motocorp, Coal India, Vedanta, Ola Electric, Godrej Industries, Happiest Minds, Hindalco, Easy Mytrip, Hindustan Zinc, SJVN, Mahindra and Mahindra, IRCTC, Bombay Dyeing, Glenmark Pharma, Hindustan Aeronautics, KNR Constructions, Sanstar, SpiceJet जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंSaraswati Saree Depot IPO: सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; दांव लगाए या नहीं, जानें यहां पूरी बात

Ola Electric और Glenmark Pharma के नतीजे आज

आज 14 अगस्‍त 2024 को Ola Electric Mobility और Glenmark Pharma के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा Astron Paper & Board Mill, Bajaj Healthcare, GMR Power, Hindustan Aeronautics, National Fertilizers, Sanstar, Shriram Properties और SpiceJet के भी नतीजे आज जारी किए जाएंगे. 

Wipro

आईटी कंपनी विप्रो की सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने इस्तीफा दे दिया है. टाटावर्ती अप्रैल, 2021 में टेक्‍नोलॉजी प्रमुख के तौर पर विप्रो में शामिल हुई थीं. अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने विप्रो की जेनएआई पहल का नेतृत्व किया और विप्रो एआई360 की शुरुआत की. टाटावर्ती ने विप्रो से बाहर अवसर तलाशने के लिए कंपनी से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही कंपनी के उच्च पदों पर लोगों का इस्तीफा देने का दौर जारी है. 

ये भी पढ़ेंHDFC Bank शेयर आज क्यों 3% से ज्यादा फिसला? ये है सबसे बड़ी वजह

Nykaa

ब्‍यूटी और फैशन प्रोडक्‍ट्स प्‍लेटफॉर्म Nykaa का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने कहा कि उसने 265.3 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ‘डॉट एंड की वेलनेस’ में अपनी हिस्सेदारी 39 फीसदी बढ़ाकर 90 फीसदी कर ली है. इससे पहले डॉट एंड की में कंपनी के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस सौदे के तहत एफएसएन ई-कॉमर्स, डॉट एंड की के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों से 5,29,286 इक्विटी शेयर खरीदेगी. 

NMDC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1963.35 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 1661.04 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपये थी. व्यय भी घटकर 3,171.12 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ेंSolve Plastic Products IPO: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, अब तक 1.60 गुना भरा इश्यू

Hero Motocorp

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया है. बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 701 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी की परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 8,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,211 करोड़ रुपये हो गई. 

Vedanta

दिग्गज खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 11 करोड़ शेयर यानी 2.60 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, वेदांता ने ओएफस लाने की तारीख और इसके आधार मूल्य के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया. जून तिमाही के अंत में, वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में 64.92 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top