AMG बॉडी स्टायलिंग को देखते हुए कार में कई सारे डिजाइन एलिमेंट्स को जोड़ा गया है. कार में आपको डायमंड ग्रिल मिलता है. साथ में इंटीग्रेटेड मर्सिडीज बेंज स्टार भी मिलता है. कार को काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है. कार में आईएसजी टेक्नोलॉजी वाला डीजल इंजन दिया गया है.
ये भी पढ़ें– 15 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान! OLA लाएगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, भाविश ने जारी किया टीजर
जर्मन की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज ने GLE SUV पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए 2024 GLE 300d 4MATIC AMG Line को लॉन्च कर दिया है. मौजूदा समय में इंडियन मार्केट में 20,000 से ज्यादा जीएलई दौड़ रही हैं और इसी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने अब एक और कार को पेश कर दिया है. इस कार में स्पोर्टी और डायनैमिक एएमजी स्टायलिंग मिलती है. कार में 20 इंच के एएमजी लाइट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस कार ने GLE 300d 4MATIC को रिप्लेस किया है और इसे एएमजी लाइन के साथ पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें– गुड न्यूजः 6 लाख की SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर
2024 GLE 300d 4MATIC का कैसा है डिजाइन?
AMG बॉडी स्टायलिंग को देखते हुए कार में कई सारे डिजाइन एलिमेंट्स को जोड़ा गया है. कार में आपको डायमंड ग्रिल मिलता है. साथ में इंटीग्रेटेड मर्सिडीज बेंज स्टार भी मिलता है. कार को काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है. कार में आईएसजी टेक्नोलॉजी वाला डीजल इंजन दिया गया है.
कार में सेकंड जनरेशन MBUX (Mercedes-Benz User Experience) इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार का इंटीरियर और भी ज्यादा डिजिटल और इंटेलिजेंट हो गया है. कार में 13 बर्मस्टर स्पीकर दिए हैं.
ये भी पढ़ें– Mahindra Thar Roxx के लॉन्च से पहले जारी हुआ एक और टीजर, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
2024 GLE 300d 4MATIC में पावरट्रेन
कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 269 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 550 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार मात्र 6.9 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 230 kmph है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार को 97.85 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ उतारा है.