All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL की राह पर Vi, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन, मोबाइल यूजर्स के फुल मजे

BSNL

Vi 5G Launch: 5G नेटवर्क के मामले में देश में चुनिंदा कंपनियों का राज नहीं होगा। क्योंकि 4G सर्विस के बाद वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की ओर से 5G का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से तैयार किया जा रहा है, जिससे जियो और एयरटेल के मुकाबले को जोरदार टक्कर दी जा सके। यही वजह है कि बीएसएनएल के बाद जियो ने सस्ते 5G का ऐलान कर दिया है। 

ये भी पढ़ें:- Bank Locker को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण बना रही हैं नया नियम, नॉमिनी से जुड़ा है मामला

कहते हैं कि जब कॉम्पटीशन बढ़ता है, तो फायदा ग्राहक का होता है। हालांकि यह कॉम्पटीशन का दौर पिछले कुछ साल से गायब सा हो गया था, जिसकी वजह से देश में दो टेलिकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल का दबदबा मौजूद था। हालांकि अब BSNL ने 4G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही 5G सर्विस रोलआउट का ऐलान कर दिया है। ऐसे में टेलिकॉम वर्ल्ड में दोबारा कॉम्पटीशन का माहौल वापस आ रहा है, जिसका सीधा फायदा मोबाइल यूजर्स को मिलने वाला है, क्योंकि BSNL के बाद Vi ने 5G सर्विस का इशारों-इशारों में जिक्र किया है। साथ ही ऐलान कर दिया है कि Vi की 4G सर्विस की कीमत रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया से कम रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें:-  निवेश के लिए सही है SBI Amrit Vrishti FD, ब्याज के मामले में बाकी बैंकों से है काफी अलग

Vi जल्द शुरू करेगी 5G सर्विस

Vi ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने का तगड़ा प्लान बनाया है, जिससे वोडाफोन-आइडिया के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में यूजर्स को जोड़ा जा सके। इसके लिए कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। Vodafone Idea (Vi) के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने संकेत दिया है कि कंपनी अपने बड़े सबसे बड़े कॉम्पटीटर रिलायंस Jio और भारती Airtel की तुलना में 5G की शुरुआती कीमतें कम रख सकती है। मतलब साफ है कि 5G की राहत में जियो और एयरटेल की राहत आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि Vi के साथ ही सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। ​कितनी होगी Vi 5G की कीमत​

ये भी पढ़ें:-  आ गई बुकिंग की तारीख, 11.50 लाख रुपये में दिल्ली में खरीदें अपना घर, DDA ने रखी ‘पहले आओ पहले पाओ’ वाली शर्त

मुंद्रा ने मंगलवार को Vi के पहले तिमाही की रिपोर्ट के दौरान कहा कि 5G प्लान की कीमत कितनी रखी जाएगी, फिलहाल, अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि कंपनी की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों पर फैसला लॉन्च के करीब लिया जाएगा। मुंद्रा की मानें, तो हम 5G नेटवर्क के साथ शुरुआत कर रहे हैं, जो मौजूदा वक्त में शुरुआती दौर में है, तो आप इस तरह से कीमतों पर अंतिम फैसला नहीं ले सकते हैं, हालांकि इस पर विचार करना होगा।

ये भी पढ़ें:-  Minimum Balance Charges: सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगती है पेनाल्टी, कौन सा बैंक वसूल रहा कितना चार्ज

शुरुआत में 5G से पैसे कमाने का प्लान नहीं

जब अक्षय मुंद्रा से एक एक्सपर्ट ने 5G प्राइसिंग पर सवाल किया गया कि क्या Vi 5G से पैसे कैसे कमाएगी? और क्या वह Jio और Airtel की तरह ही शुरुआती 5G की कीमतें बढ़ाएगी। क्योंकि दोनों कंपनियों ने औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए शुरुआती 5G कीमतें काफी बढ़ा दी हैं। इस अक्षय मुंद्रा ने बताया है कि कंपनी Jio और भारती Airtel से कम कीमत पर 5G सेवा शुरू कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि Vi इस सेक्टर में नई होगी।

ये भी पढ़ें:- 15 अगस्त को करने वाले हैं सफर तो ध्यान दें! रेलवे ने कर दिया कई गाड़ियों को कैंसिल, कुछ का बदला रूट

5G पर शुरू हुआ काम

Vi ने 5G नेटवर्क के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अक्टूबर से उपकरणों की डिलीवरी शुरू करने की योजना है। हालांकि, जहां-जहां कंपनी ने चीनी कंपनियों के उपकरण लगाए हैं, वहां उसे नए उपकरण लगाने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि भारत में चीनी उपकरणों पर बैन लगा दिया है। बता दें कि Vi ने हाल ही में अपने टैरिफ बढ़ाए हैं, जिससे कंपनी को थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी भी टैरिफ में और बढ़ोतरी की जरूरत है। Vi के ग्राहकों की संख्या घट रही है, लेकिन कंपनी का मानना है कि जो ग्राहक अच्छे नेटवर्क की तलाश में हैं, वह वापस Vi के साथ जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- बारिश के मौसम में आपके भी जोड़ों में हो रहा दर्द? अकड़ रही हैं हड्डियां, तुरंत मिलेगा आराम, बस कर लें 4 उपाय

Vi का नया प्लान

Vi ने हाल ही में 24,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और अब 25,000 करोड़ रुपये का लोन और 10,000 करोड़ रुपये की अन्य सुविधाएं लेने की कोशिश कर रही है। इस पैसे का इस्तेमाल अगले तीन साल में 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने और 5G नेटवर्क शुरू करने में किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि 5G में कितना पैसा लगाएगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार कैसा रहता है और लोग कितनी तेजी से 4G से 5G पर स्विच करते हैं। Vi को पिछले तिमाही में 6,434.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन यह पिछली तिमाही के मुकाबले कम है। कंपनी की औसत कमाई प्रति ग्राहक (ARPU) में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन हाल में बढ़ाए गए टैरिफ का असर अगली तिमाही से दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:- Gastritis: हद से ज्यादा खाना खाने से पेट में बन गई गैस? बिना देरी किए करें आसान उपाय

क्यों दिया कंपनी ने कीमत कम रखने का प्लान

ये भी पढ़ें:- शरीर को फिट रखने के लिए अधिकतर लोग खाते हैं यह दवा ! बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसा करना खतरनाक

दरअसल जियो और एयरटेल की ओर से 5G सर्विस को करीब एक साल पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। उस वक्त से दोनों कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5G सर्विस ऑफर कर रही हैं। ऐसे में ज्यादा मोबाइल यूजर्स जियो और एयरटेल के साथ जुड़े हैं। हालांकि रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद माहौल बदला है। यही वजह है कि Vi की ओर से कम कीमत में 5G सर्विस का ऐलान किया गया। इससे Vi छोड़ भागने वाले यूजर्स को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top