All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आईफोन के ‘जुड़वा भाई’ लगते हैं ये दो फोन, कीमत 6,000 रुपये से भी कम, हाथ में लेने का फील ही है अलग!

अगर आप कोई ऐसा सस्ता सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जिसकी कीमत मामूली हो लेकिन फीचर्स अच्छे हों कि काम चल जाए तो आपके लिए बाज़ार में दो धांसू फोन ने एंट्री कर ली है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में.

ये भी पढ़ें– Apple यूजर्स को झटका! iPhone में AI फीचर्स का Free नहीं होगा इस्तेमाल; देना होगा पैसा

Itel A50 सीरीज़ के फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नई सीरीज़ में कंपनी के दो फोन itel A50 और itel A50C है शामिल हैं. ये दोनों बजट रेंज के फोन है और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों से कम वाला वेरिएंट आईटेल A50C है जिसकी कीमत 5,699 रुपये रखी गई है. इस फोन को Sapphire ब्लैक, डॉन ब्लू और मिस्टी अक्वा कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं दूसरी तरफ हाई वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने आईटेल A50 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 3जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये और 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है.

ग्राहक इस फोन को मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, सियान ब्लू और शिमर गोल्ड में खरीद सकते हैं. फिलहाल फोन की सेल डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इन दोनों को खरीदारी के लिए अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों फोन 1 साल की वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें– Google Pixel 9 सीरीज की हुई धमाकेदार एंट्री, AI फीचर्स के साथ इन खूबियों की भी हुई बारिश

आईटेल A50C एक नया मॉडल है और इसमें आईफोन 13 जैसा रियर कैमरा आइलैंड मिलता है. डिजाइन के मामले में ये आईटेल A50 की तरह बिलकुल नहीं लगता है. कैमरे के तौर पर itel A50 और A50C दोनों में 8 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है. ये दोनों फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आते हैं.

फीचर्स की बात करें तो इस itel A50 में 6.5 इंच का IPS LCD स्क्रीन दी जाती है, जो कि 1612×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ मिलता है. इसमें Unisoc T603 चिपसेट दिया जाता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 10W USB-C चार्जर के साथ आती है.

ये भी पढ़ें– Realme लाया दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाता है.

दूसरी तरफ Itel A50C की बात करें तो अंतर सिर्फ इतना है कि ये फोन 2जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top