North Korea News: नॉर्थ कोरिया जल्द ही अपनी सीमा इंटरनेशनल टूरिस्टों के लिए खोलने जा रहा है. दिसंबर से अब आप तानाशाह के देश को देख सकते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया में लोग कैसे रहते हैं, उनकी जिंदगी कैसी है, क्या सच में तानाशाह जुल्म ढाहता है, क्या सच में वहां लोगों को जरा भी आजादी नहीं है? आपके मन में भी ऐसे ढेरों सवाल होंगे. मगर अब आपके पास खुद अपनी आखों से उत्तर कोरिया को देखने, जानने और समझने का मौका है. नॉर्थ कोरिया में आप टूरिस्ट के तौर पर अब आसानी से जाकर उस देश को देख और समझ पाएंगे. जी हां, नॉर्थ कोरिया ने विदेशी टूरिस्टों के लिए अपनी सीमा को खोलने का फैसला किया है. इसकी जानकारी टूर ऑपरेटर्स ने दी है.
ये भी पढ़ें– बांग्लादेश में अत्याचार से हिंदुओं के सब्र का बांध टूटा, सड़कों पर उतरे लोग, विदेशों में भी प्रदर्शन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, टूर कंपनियों ने बुधवार को बताया कि उत्तर कोरिया दिसंबर में अपने उत्तर पूर्वी शहर समजीयोन में इंटरनेशनल टूरिज्म यानी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन फिर से शुरू करेगा. इसके बाद देश के बाकी हिस्सों को भी पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है. यह कदम इस बात का संकेत है कि एकांतप्रिय देश उत्तर कोरिया सालों तक कोविड के चलते सीमाओं पर लगे सख्त नियंत्रण के बाद अब बड़े पैमाने पर विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलने के लिए तैयार है. बता दें कि नॉर्थ कोरिया खुद को दुनिया से अलग-थलग रखता रहा है.
ये भी पढ़ें– धरती पर आने वाली है भयंकर तबाही! हजारों साल से खड़ा पिरामिड अचानक ढहा, लोगों को सताया डर
बीजिंग बेस्ड कोर्यो टुअर्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमें अपने लोकल पार्टनर से कन्फर्मेशन मिली है कि नॉर्थ कोरिया के समजीयोन और संभवतः देश के बाकी हिस्सों में पर्यटन आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2024 में फिर से शुरू होगा.’ उत्तर कोरिया में आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पिछले साल फिर से शुरू हुईं. फिर रूसी पर्यटकों के एक छोटे समूह ने फरवरी में एक निजी दौरे के लिए उत्तर कोरिया के लिए उड़ान भरी. जून में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित शीर्ष विदेशी अधिकारी देश का दौरा कर चुके हैं.
हालांकि, उत्तर कोरिया 2020 के बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमा को पूरी तरह से नहीं खोला है. कोर्यो टुअर्स ने कहा, ‘इस घोषणा को करने के लिए चार साल से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद हम एक बार फिर उत्तर कोरियाई पर्यटन के उद्घाटन को लेकर बहुत उत्साहित हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके लोकल पार्टनर यानी उत्तर कोरियाई साझेदार आने वाले सप्ताह में यात्रा कार्यक्रम और तारीखों की पुष्टि करेंगे.
ये भी पढ़ें– 15 अगस्त पर भारत में जश्न तो बांग्लादेश में शोक… 49 साल पहले शेख हसीना को मिला था कैसा जख्म, आखिर हुआ क्या था?
दरअसल, उत्तर कोरिया चीन सीमा के पास स्थित समजियोन शहर में सोशलिस्ट यूटोपिया बसा रहा है. इसे ‘अत्यधिक सभ्य पहाड़ी शहर’ के मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां नए अपार्टमेंट, होटल, स्की रिसॉर्ट के साथ-साथ कमर्शियल, कल्चरल और मेडिकल फैसिलिटीज भी बनाई जा रही हैं. जुलाई में तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी इस महत्वाकांक्षी समजियोन परियोजना को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ तरीके से संभालने के लिए कुछ सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त या डिमोट कर दिया था. पर्यटक इस सर्दी से समजियोन की यात्रा कर सकेंगे.