All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

शीशे सी चमकती त्वचा चाहिए तो लगाएं चावल के आटे का फेसपैक, ब्लैकहेड्स, पिगमेंटेशन होगा कम, जानें बनाने के तरीका

Rice flour face mask benefits: आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हरदम ग्लो करे, झुर्रियां, फाइन लाइंस, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं न हों तो आप चावल के आटे से बने ये 4 फेसपैक लगाना शुरू कर दें. त्वचा के लिए चावल के आटे के फायदों के बारे में जानें यहां.

Rice flour face mask benefits: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा खूबसूरत, बेदाग, निखरी और यंग नजर आए. लेकिन, लंबी उम्र तक आपकी स्किन जवां बनी रहे, इसके लिए आपको रेगुलर स्किन केयर करने की जरूरत होगी. यदि आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमा चुकी हैं और अधिक लाभ नहीं हुआ है तो अब आप ट्राई करके देखें चावल के आटे से बना फेसपैक. चावल के आटा (Rice flour) में कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन संबंधित कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. चलिए जान लेते हैं ये फेसबैक बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में यहां.

ये भी पढ़ें–  Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर क्यों भद्राकाल में नहीं बांधनी चाहिए राखी, जानें कौन हैं भद्रा?

चावल का आटा त्वचा पर लगाने के फायदे

चावल के आटे में मिलाएं टोमैटो जूस- चावल का आटा आपको मार्केट में मिल जाएगा. आप इसे घर पर भी पाउडर की तरह मिक्सी में पीस सकती हैं. 1 बड़े चम्मच चावल के आटे में टमाटर का जूस इतना मिलाएं की एक स्मूद पेस्ट बन जाए. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा साफ होगी. स्किन ग्लो करेगा.

चावल के आटे में मिलाएं शहद- शहद का इस्तेमाल त्वचा को हेल्दी रखने के लिए वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है. आप चावल का आटा 2 बड़ा चम्मच लें. इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें. 15-20 मिनट तक सूखने दें फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें. ये फेस पैक उन लोगों को लगाना चाहिए, जिनकी स्किन पर ब्लैकहेड्स अधिक हैं. इससे त्वचा मुलायम बनेगी. टैनिंग दूर होगी.

ये भी पढ़ें–  सुबह ग्रीन टी पीने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, जानकर होगा आश्चर्य

चावल के आटे में मिलाएं दही और चंदन- दही और चंदन को जब आप चावल के आटे में मिलाकर स्किन पर लगाएंगी तो आपकी त्वचा में निखार आएगा. एक-एक चम्मच तीनों चीजों को मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें. अब पानी से चेहरा धो लें. यह मुहांसों की समस्या भी कम करेगा. स्किन सॉफ्ट बनेगी.

चावल के आटे में मिलाएं कच्चा आलू- आलू स्किन के लिए बहुत हेल्दी होता है. इसका रस चेहरे पर लगाने से टैनिंग, पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो सकती है. आलू के रस को चावल के आटे में मिक्स करके पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से धो लें. इससे रंग निखरेगा. यह एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह चेहरे पर असर करेगा.

ये भी पढ़ें–  ओपन पोर्स से चेहरा दिखने लगा है भद्दा, छुपाने में मेकअप भी फेल, इन 5 चीजों से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा

स्किन के लिए चावल का आटा के फायदे- चावल का आटा एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है. यह स्किन के कोलेजन को भी बढ़ाता है, जिससे स्किन स्वस्थ रहती है. स्किन पर हुए दाग-धब्बों को कम कर सकता है. पिगमेंटेशन दूर करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top