All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

प्रीमियम न भरने से बंद हो गई है LIC पॉलिसी? ऐसे दोबारा कर सकते हैं शुरू, फॉलो कीजिए ये स्‍टेप्‍स

जब भी कोई पॉलिसी बंद होती है तो बीमा कंपनी 2 साल का रिवाइज करने का मौका देती है. अगर आप भी अपनी बंद पड़ी एलआईसी पॉलिसी को फिर से शुरू करना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसका क्‍या तरीका है.

LIC Policy Revival: भारतीय जीवन बीमा (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्‍कीम चलाता है. एलआईसी की ज्‍यादातर स्‍कीम्‍स लंबे समय के लिए होती हैं. अगर आप किसी कारण से लगातार कुछ प्रीमियम नहीं दे पाते, तो आपकी पॉलिसी को बीच में ही बंद कर दिया जाता है. हालांकि जब भी कोई पॉलिसी बंद होती है तो बीमा कंपनी 2 साल का रिवाइज करने का मौका देती है. ऐसे में आपके पास उस पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका होता है. अगर आप भी अपनी बंद पड़ी एलआईसी पॉलिसी को फिर से शुरू करना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसका क्‍या तरीका है.

ये भी पढ़ें– SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR दर में बढ़ोतरी के बाद महंगी हो गई Loan EMI

ये है पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का तरीका

पॉलिसीधारक को पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए सभी बकाया प्रीमियम और ब्याज का भुगतान करना होता है. पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए पॉलिसीधारक को एजेंट या फिर ब्रांच में जाकर एलआईसी पॉलिसी रिवाइज की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक सेवा को कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है. पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए जो भी विशेष रिपोर्ट या मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता होती है उसका भुगतान पॉलिसीहोल्डर द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें–  UMANG ऐप से कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

क्‍या होता है अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट

कई बार अकाउंट होल्डर्स तमाम समस्‍याओं के कारण प्रीमियम जमा नहीं कर पाते और पॉलिसी को सरेंडर भी नहीं करते. ऐसे में उनका पैसा एलआईसी के पास ही पड़ा रहता है. वहीं अगर किसी पॉलिसीधारक की किसी कारण से मौत हो जाती है और नॉमिनी रकम को सालों तक क्‍लेम भी न करे, तो इस तरह के पैसों को एक निश्चित समय के बाद अनक्‍लेम्‍ड मान लिया जाता है. ऐसे अनक्‍लेम्‍ड मनी को भी चेक करने की सुविधा आपको एलआईसी द्वारा दी जाती है.

ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! पांच साल तक हर महीने मिलेंगे 20500 रुपये

ऐसे चेक करें अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट

Unclaimed Amount चेक करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद सबसे नीचे आएं और वहां दिए गए विकल्‍पों के बीच Unclaimed Amounts of Policyholders पर जाएं और क्लिक करें. इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. ये जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. अगर एलआईसी में आपका कोई पैसा है तो वह सबमिट पर क्लिक करते ही दिख जाएगा. इसके बाद आपको पैसा क्‍लेम करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top