All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Crash: ओमिक्रॉन सहित ये फैक्टर बाजार पर पड़े भारी, 1 दिन में निवेशकों ने गंवाए 9.5 लाख करोड़

Stock Market

Stock Market Crash: आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 550 अंकों से ज्यादा टूटकर 17500 के नीचे फिसल गया है.

Dalal Street Today:शेयर बाजार में आज हाहाकार देखने को मिला है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी भी 550 अंकों से ज्यादा टूटकर 17500 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी पर वोलेटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जो ​यह संकेत है कि आगे भी बाजर में इसी तरह का एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.5 लाख करोड़ घट गया है. फिलहाल ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ रहे मामलों ने बाजार को डरा दिया है. इसके अलावा भी कई फैक्टर हैं, जो बाजार के लिए चिंता बने हुए हैं.

निफ्टी का अगला लेवल क्या होगा

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याटी का कहना है कि ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामलों के चलते घरेलू बाजार में भारी गिरावट रही है. वहीं सेंट्रल बैकों की सख्त नीतियों और FIIs की बिकवाली का भी असर है. हाई से बाजार में करीब 10 फीसदी करेक्शन अब आ चुका है, जहां से खरीदरी के कई बेहतरीन मौके बनेंगे. टेक्निकली निफ्टी के लिए 16700-16400 का लेवल पहल डिमांड जोन होगा. जबकि इससे नीचे जाने पर निफ्टी 16200-16000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. अपसाइड में 17000 के लेवल पर रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर निफ्टी 17250 का लेवल दिखा सकता है. इसके पार शार्ट कवरिंग रैली अ सकती है. आगे capital goods, इंफ्रा,  real estate, telecom, वेल्थ मैनेजमेंट, बैंकिंग अैर टेक्नोलॉजी सेक्टर में मैके बनेंगे.

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

आज के कारोबर में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1820 अंकें के करीब टूटकर 55,188.88 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी में 550 अंकें की कमजोरी है और यह 16433 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

निवेशकों के डूब गए 9.5 लाख करोड़

बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.5 लाख करोड़ घट गया है. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,59,37,277.66 करोड़ था. जो आज के कारोबर में घटकर 2,49,82,048.38 करोड़ रुपये रह गया है. यानी एक दिन में निवेशकों की दौलत 9.5 लाख करोड़ घट गई.

लार्जकैप में भारी गिरावट

लार्जकैप शेयरों में भी मुनाफा वसूली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में हैं. आज सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं टॉप लूजर्स में SBIN, M&M, HDFCBANK, BAJFINANCE, ULTRACEMCO, TATASTEEL, BAJAJFINSV, AXISBANK, LT और KOTAKBANK शामिल हैं. बीएसई पर मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है.

बाजार में गिरावट के पीछे वजह

दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी मामलों की संख्या 150 के पर ली गई है. ब्रिटेन में नए वेरिएंट के मामलों से चिंता बढ़ी है तो  नीदरलैंड में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी है. यूरोप के अन्य देशों में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कई देशें ने ट्रैवले से जुड़े प्रतिबंध लगाए हैं या बढ़ा दिए हैं. 

वहीं FIIs लगातार बिकवाल बने हुए हैं. दिसंबर में FIIs ने अबतक 26000 करोड़ रुपये बाजर से निकाल लिए हैं. यह इस साल सबसे ज्यादा मंथली सेलिंग है.

यूएस फेड ने साल 2022 में ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं. वहीं कुछ और सेंट्रल बैंक भी दरें बढ़ाने की तैयारी में हैं. 

ग्लोबल सेलआफ ने भी घरेलू बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ा है. शुक्रवार को Dow Jones में 532 अंकों की गिरावट रही और यह 35,365 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक 11 अंक गिरावट पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में भी 48 अंकों की कमजोरी देखने को मिली. वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में कमजोरी है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, कोस्पी, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में दिख रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top