All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कानपुर में रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पनंबर नंबर

कानपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उत्तर प्रदेश के बनारस से गुजराज के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्पसप्रेस (19168) ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से अतर गए.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल होने से टल गया. बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना तब हुई जब ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी. सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. घटना के बाद कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं. रेल प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर के साथ-साथ ट्रेनों के रूट की भी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें– Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कहां कितने फेज में वोटिंग- यहां है पूरा शेड्यूल

रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस से अहमदाबाद जाने वाली) का झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास तड़के सुबह 2:30 बजे बेपटरी हो गई. रेलवे ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि अचानक बड़ा पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया.

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वहीं, रेलवे के सीनियर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है. अधिकारी नियंत्रण कार्यालय से घटना का ब्यौरा ले रहे हैं. दुर्घटना स्थल पर रिलीफ ट्रेन पहुंचने वाली है.

ये भी पढ़ें– आज होगा Jammu-Kashmir Assembly Election की तारीख का ऐलान, इन दो राज्‍यों के लिए भी हो सकती है घोषणा

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

  1. प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  2. कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  3. मिर्जापुर 054422200097
  4. इटावा 7525001249
  5. टुंडला 7392959702
  6. अहमदाबाद 07922113977
  7. बनारस सिटी 8303994411
  8. गोरखपुर 0551-2208088

हादसे की वजह से जिन ट्रेन को रद्द किया गया है और जिनके रूट को बदले गए हैं-

ये भी पढ़ें– TRAI फिर आई एक्शन में, बंद कर देगी ये नंबर, भूलकर भी न करें ऐसी गलती, पड़ेगी भारी

रद्द ट्रेनें-

  • (1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
  • (2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन)
  • (3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
  • (4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी)
  • (5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
  • (6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)

जिन ट्रेनों को रूट बदले गए हैं-

  • (1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
  • (2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
  • (3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top