WhatsApp Web Privacy Feature: My Contact Except फीचर की मदद से यूजर्स जिस कॉन्टैक्ट से चाहें, उससे अपना लास्ट सीन, अबाउट सेक्शन और प्रोफाइल पिक्चर हाइड कर पाएंगे.
WhatsApp Web Privacy Feature: WhatsApp ने हाल ही अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जारी किए हैं. ऐसे में कंपनी एक बार फिर नया अपडेट रोल आउट कर रही है. ये नया अपडेट वाट्सऐप वेब प्राइवेसी फीचर है. इसमें कुछ सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट से अपना लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं डिटेल में इस फीचर के बारे में.
मिलेगा नया WhatsApp Web एक्सपीरियंस
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Web में यूजर्स को अब प्राइवेसी सेटिंग में My Contact Except का ऑप्शन भी मिलेगा. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स जिस कॉन्टैक्ट से चाहें, उससे अपना लास्ट सीन, अबाउट सेक्शन और प्रोफाइल पिक्चर हाइड कर पाएंगे. फिलहाल यूजर्स को इसके लिए केवल everyone, my contacts और nobody का ऑप्शन मिलता है.
बता दें कि अपडेट वर्जन 2.2149.1 Android Beta और Apple iOS Beta पर एक ही फंक्शन रोल आउट करने के बाद रिलीज होने वाला है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीटा टेस्टर को WhatsApp Web पर न तो My Contacts Except का ऑप्शन दिखाई दे सकता है और न वे इसे सिलेक्ट कर सकते हैं. चाहे ये फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट पर पहले से ही इनेबल हो.
WhatsApp कर रहा है इस फीचर की टेस्टिंग
साथ ही जानकारी के मुताबिक, WhatsApp एंड्रॉयड डिवाइसों पर इन-ऐप कैमरा इंटरफेस का टेस्टिंग कर रहा है. फ्लैश शॉर्टकट की लोकेशन बदलने और एक बटन की डिजाइन को बदलकर यूजर्स उस ऑब्जेक्ट को और भी जल्द देख पाएंगे, जिसे वे कैप्चर करना चाहते हैं. इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को अपने द्वारा और दूसरे सदस्यों द्वारा ग्रुप में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा. WhatsApp में इन फीचर्स के आने के बाद यह व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए और भी उपयोगी इंस्टेंट मैसेजिंग आप बन जाएगा.