All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

लगातार दूसरी बार घटाया गया Windfall Tax, जानिए नई दर अब क्या हो गई

सरकार ने Windfall Tax में कटौती करने का ऐलान किया गया है. लगातार दूसरे पखवाड़े में इसमें कटौती की गई है.

ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?

Windfall Tax Updates: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में बदलाव का ऐलान किया है जो 17 अगस्त से लागू हो गया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे घटाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. पहले यह 4600 रुपए प्रति टन था. उससे पहले क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 7000 रुपए प्रति टन था, जिसे पिछले पखवाड़े में घटाकर 4600 रुपए प्रति टन किया गया है. लगातार दूसरी बार इसे घटाया गया है. विंडफॉल टैक्स को पहली बार जुलाई 2022 में लागू किया गया था. डीजल और ATF यानी जेट फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स को शून्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें– इस हफ्ते सोना-चांदी में 1500 रुपए का बड़ा उछाल, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है

Windfall Tax क्या है?

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अप्रत्‍याशित मुनाफा होने पर सरकार की ओर से अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाया जाता है. इसे ही विंडफॉल टैक्‍स कहते हैं. विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगता है, जिन्हें बदलते हालात में अचानक काफी फायदा हुआ हो. केंद्र सरकार ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर टैक्‍स लगाया था. भारत के अलावा कई देशों में ऑयल/एनर्जी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्‍स लगाया जाता है. हर दो हफ्ते में वित्त मंत्रालय इसे रिव्यू करता है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कीं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें Latest Rates

Crude Oil की कीमत पर इस समय दबाव

Crude Oil को लेकर इस समय डबल संकट है. एक तरफ ईस्ट एशिया में युद्ध की स्थिति है. रूस और यूक्रेन पहले से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में परेशानी ऑयल प्रोडक्शन और सप्लाई को लेकर है. दूसरी तरफ चीन समेत दुनिया की बड़ी इकोनॉमी सुस्ती को महसूस कर रही है जिसके कारण ऑयल कि डिमांड कमजोर है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल इंपोर्टर है. वहां से कमजोर मांग कीमत पर बड़ा असर दिखाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top