Himachal Weather Update रामपुर में बादल फटने से तबाही मच गई। शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे से एनएच धंसना शुरू हो गया जिसके कारण यातायात बंद कर दिया है। सिरमौर जिला के तहत एनएच 707 सहित 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। शिमला में 68 मंडी में 14 कुल्लू में 13 कांगड़ा में 12 किन्नौर में तीन सिरमौर में चार सड़क बंद है।
ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?
जागरण संवाददाता, शिमला/रिकांगपिओ/भावानगर। शिमला जिला के रामपुर के तकलेच में शुक्रवार शाम बादल फटने से 30 मीटर सड़क बह गई है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुआई में डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार सहित टीम मौके पर भेजी गई है। 31 जुलाई को इसी क्षेत्र के समेज में बादल फटने से आई बाढ़ में 33 लोग लापता हो गए थे। वहीं, किन्नौर जिला के तहत एनएच पांच निगुलसरी में बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है।
ये भी पढ़ें– इस हफ्ते सोना-चांदी में 1500 रुपए का बड़ा उछाल, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है
पहाड़ी से गिर रहा मलबा
इस स्थान पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। वीरवार देर शाम एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया। हालांकि, हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वाहन में चालक राम सिंह निवासी शिमला व पर्यटक समीना व विपिन निवासी केरल सवार थे, जो समय पर बाहर आ गए।
शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे से एनएच धंसना शुरू हो गया, जिसके कारण यातायात बंद कर दिया है। कनिष्ठ अभियंता एनएच सतीश जोशी ने बताया कि मार्ग धंसने के कारण यातायात बंद कर दिया है।
एनएच सहित 100 सड़कें बंद
वहीं, प्रदेश में इसके अलावा सिरमौर जिला के तहत एनएच 707 सहित 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। शिमला में 68, मंडी में 14, कुल्लू में 13, कांगड़ा में 12, किन्नौर में तीन, सिरमौर में चार, चंबा और लाहुल स्पीति में एक-एक सड़क बंद है।
21 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। केलंग में नौ, कांगड़ा में 7.4 डिग्री दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें:- भूल गए हैं आधार से लिंक्ड Mobile Number? ऐसे तुरत-फुरत करें रिकवर
चार जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिला में कुछ स्थानों पर बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है।