All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Us Election: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में पलट गई बाजी? जान‍िए नए सर्वे में डोनॉल्‍ड ट्रंप आगे या कमला हैर‍िस

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में बाजी पलटती दिख रही है. एक महीने पहले तक ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन नए सर्वे में कमला हैर‍िस ने मजबूत बढ़त बना ली है. मंगलवार को उन्‍हें कैंड‍िडेट होने का सर्टिफ‍िकेट भी मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें– Bangladesh: क्या बांग्लादेश में जल्द चुनाव होना मुश्किल? मुहम्मद यूनुस के बयान के बाद उठे सवाल

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव एक अहम मोड़ पर आ गया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीतने के ल‍िए पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं उपराष्‍ट्रपत‍ि कमला हैर‍िस भी पीछे नहीं हैं. मंगलवार को उन्‍हें आध‍िकार‍िक तौर पर कैंडिडेट होने का सर्टिफ‍िकेट भी म‍िल जाएगा. इस बीच एक नया सर्वे सामने आया है, जिससे लगता है क‍ि बाजी पलटती दिख रही है. एक महीने पहले तक दोनों कैंडिडेट्स में कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही थी, लेकिन अब कमला हैर‍िस ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस पोल के अनुसार, कमला हैर‍िस ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्‍ड ट्रंप पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है. देखने में ये छोटा नजर आता है, लेकिन ज‍िस तरह बीते दिनों में स‍ियासी बदलाव हुए हैं, उससे साफ है क‍ि कमला हैर‍िस की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें– Earthquake News: रूस में आया भयंकर भूकंप, फट गया ज्वालामुखी, आसमान में 8 KM तक उठता दिखा गुबार

क‍िसको क‍ितने वोट
नए सर्वेक्षण के अनुसार कमला हैरिस को 49 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि डोनाल्‍ड ट्रंप को स‍िर्फ 45 प्रतिशत. अगर थर्ड फ्रंट के कैंड‍िडेट की बात की जाए, तो हैरिस को 47 प्रतिशत, ट्रंप को 44 प्रतिशत और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को 5 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. इससे पहले जुलाई में डोनाल्‍ड ट्रंप 43 प्रतिशत के साथ आगे थे. जो बाइडेन को तब 42 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे थे, जबक‍ि कैनेडी उस वक्‍त 9 प्रतिशत पर थे.

ये भी पढ़ें– Gaza Ceasefire Deal: क्या जल्द रुकने वाली है गाजा में जंग! जो बाइडेन के बयान से जगी उम्मीद

हैर‍िस को सभी राज्‍यों में बढ़त
पोल एक्‍सपर्ट के मुताबिक, ज‍िस तरह कमला हैर‍िस की बढ़त हो रही है, उससे लग रहा है क‍ि नवंबर में होने वाले चुनाव में वो ट्रंप को कड़ी टक्‍कर देने वाली हैं. खासकर उन 7 स्‍व‍िंंग स्‍टेट मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना और नेवादा में मुकाबला बेहद कांटे का हो गया है. हालांकि, बाइडेन के बाहर होने के बाद से हैर‍िस ने लगभग सभी राज्‍यों में बढ़त हास‍िल कर ली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top