All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver: रक्षाबंधन के ठीक अलगे दिन 20 अगस्त को क्या हुआ गोल्ड और चांदी की मार्केट में? जानिए सबकुछ

gold

सर्राफा व्यापारी एंड इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA-Indian Bullion Jewelers Association) ने Local 18 (नेटवर्क 18 का सबसे बड़ा लोकल खबरों का ब्रैंड)  से कहा कि सोने के भाव में गिरावट आई है. लेकिन चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं है.  रक्षाबंधन के ठीक एक दिन बाजार घरेलू और विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों पर दबाव है.

ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?

पहले आपको भाव बताते हैं…IBJA का कहना है कि 20 अगस्त 2024 को गोल्ड के भाव में गिरावट आई है.

22 कैरेट वाले सोने का भाव-22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखी गयी है. 22 कैरेट वाले सोने का भाव सोमवार यानि 19 अगस्त 2024 को 68,500 रुपए था. वहीं, 20 अगस्त यानी मंगलवार को ये  68,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है. लिहाजा दाम में 100 रुपए की गिरावट देखी गई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार (20 अगस्त) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,200 रुपए हो गया है.

ये भी पढ़ें– लगातार दूसरी बार घटाया गया Windfall Tax, जानिए नई दर अब क्या हो गई

24 कैरेट सोने का भाव-  सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 71,930 रुपए प्रति दस ग्राम था. वहीं, मंगलवार को दाम गिरकर 71,820 रुपए पर आ गए है. भाव में 110 रुपए की गिरावट देखी गई है.

वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 71,950 रुपए पर आ गया है. इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 71,850 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. और 22 कैरेट सोने का भाव 66,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 20 अगस्त की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत; जारी हो गए भाव

चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. मंगलवार को चांदी प्रति किलो 91,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि सोमवार शाम तक चांदी 91,000 रुपए की दर से बेची गई थी. 

इसी के साथ चांदी 80,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले सोमवारतक चांदी की कीमत 79,500 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top