All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Bijli Bill: अगर बिजली बिल आ रहा है ज्यादा, तो लगवाएं चेक मीटर; उपखंड कार्यालय में करें आवेदन

powersupply

भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली खपत भी बढ़ गई है। जिसकी वजह से बिजली बिल भी जमकर आ रहा है। इस बीच अगर आपको लगता है कि आपका बिजली बिल जरूरत से ज्यादा आ रहा है तो परेशान मत होइए। आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करा सकते हैं। आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ व खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Raksha Bandhan 2024: 6 शुभ संयोग में रक्षाबंधन आज, 7 घंटे से अधिक समय तक शुभ मुहूर्त, जानें राखी बांधने का तरीका, मंत्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अबकी भीषण गर्मी पड़ने के कारण बिजली की खपत भी खूब हुई। इस बीच तमाम लोगों को मीटर तेज चलने की भी आशंका पैदा हुई है। तमाम उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले की तुलना में अब उनका बिल अधिक आ रहा है।

ऐसे में अगर आपको मीटर तेज चलने की शिकायत है तो आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने उपखंड या खंड कार्यालय पर आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें:– KKR से अलग होने वाले हैं रिंकू सिंह? IPL Auction से पहले ड्रीम टीम का किया खुलासा, MI या CSK लिस्ट में नहीं

मीटर तेज चलने व अधिक बिल की शिकायत पर करें आवेदन

नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि मीटर तेज चलने व अधिक बिल की शिकायत है तो आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ व खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद खंड के कर्मचारी पहले अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे। पहले आपके घर के उपकरणों के लोड का अनुमान तय होगा।

चेक मीटर के लिए सिंगल फेज के कनेक्शन पर 118 रुपये चार्ज

इसके बाद भी अगर आप संतुंष्ट नहीं हैं तो चेक मीटर लगाने के लिए खंड कार्यालय की ओर से मीटर विभाग को आपका आवेदन अग्रसारित कर दिया जाता है। चेक मीटर के लिए सिंगल फेज के कनेक्शन पर 118 रुपये चार्ज चलेगा। इसकी रसीद कटेगी।

ये भी पढ़ें:– ये है कप्तानी पारी, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले गरजा भारतीय विकेटकीपर का बल्ला, वापसी में ठोक डाला शतक

15 दिनों तक होती है जांच

वहीं नगरीय मीटर खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संतोष प्रसाद व द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय से आवेदन व शुल्क की रसीद आने के बाद उपभोक्ता के यहां चेक मीटर लगा दिया जाता है। लगभग 15 दिनों तक जांच होती है।

इसके बाद रिपोर्ट दी जाती है। अगर चेक मीटर से जांच के दौरान मीटर में गड़बड़ी या तेज चलने की शिकायत पाई जाती है तो मीटर बदल दिया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top