All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Home Loan: बैंक नहीं, आप तय करें कि कितना मिलना चाहिए आपको होम लोन! बस अपनाने होंगे ये तरीके

home loan

होम लोन (Home Loan) के जरिये आप अपने खुद के घर के सपने को साकार कर सकते हैं। हालांकि बैंक द्वारा ही होम लोन की राशि तय की जाती है। ऐसे में अगर आप लोन की राशि तय करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ तरीके अपनाने होंगे। आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे अधिक राशि का लोन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-पीयूष गोयल ने E-commerce के कामकाज पर जताई चिंता, Amazon के निवेश पर भी उठाया सवाल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना खुद का घर हो। लेकिन इस महंगाई में खुद का घर खरीदना एक सपना सा लगता है। इस सपने को साकार करने में होम लोन (Home Loan) काफी मदद करता है। होम लोन के बढ़ते ब्याज दर (Interest Rate) को देखते हुए हम कई झिझक जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-एक अकाउंट के साथ एक से ज्यादा यूजर को होगा यूपीआई पेमेंट का अधिकार, क्या है UPI Circle फीचर

अगर आप ज्यादा राशि का लोन लेना चाहते हैं तो आप कुछ तरीके अपना सकते हैं जिसकी मदद से आप अधिक राशि का लोन ले सकते हैं।

अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान दें

सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक कर लेना चाहिए। अगर किसी लोन की वजह से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो रहा है, तो उस पर ध्यान दें। आपको अपने क्रेडिट स्कोर को 750 के पार पहुंचान हैं, ताकि आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाए।

ये भी पढ़ें:-RBI गवर्नर के नाम एक और उपलब्धि, लगातार दूसरे साल बने दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर

अगर पहले से आपका कोई लोन चल रहा है तो उसे चुकाकर डेब्ट-टू-इंकम रेश्यो (Debt-To-Income-Ratio) कम करें। यह रेश्यो तय करता है कि आपकी मासिक आय, मौजूदा लोन को चुकाने के लिए सही अनुपात में है। डेब्ट-टू-इंकम रेश्यो कम होने से आपको नया लोन उचित ब्याज दर पर मिल जाएगा।

अपने फाइनेंस की जांच कर लें

आप लोन की राशि चुकाने के लिए कितने तैयार हैं? क्या आपके पास ज्यादा डाउन पेमेंट देने के लिए पर्याप्त राशि है? लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इन सवालों का जवाब ढूंढ लेना चाहिए। आप यह जरूर देखें कि आपके पास सम्पत्ति की कीमत की 20 फीसदी या अधिक राशि डाउन पेमेंट के लिए हो। इससे आपका लोन का बोझ कम हो जाएगा और आपको उचित ब्याज दर पर लोन की राशि मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

लोन के विभिन्न विकल्पों पर विचार करें

आप पहले लोन ऑफर को ही फाइनल नहीं करना चाहिए। आप अलग बैंकों, मोर्टगेज संस्थानों और क्रेडिट युनियन्स को में जाकर चेक करें कि कहां आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। आपको ब्याज दर, लोन की अवधि और शुल्क आदि सभी का कोटेशन लेना चाहिए और उसके बाद ही कुछ फाइनल करना चाहिए ।

ये भी पढ़ें:- फिर सस्ता हुआ सोना, कीमत में भारी गिरावट; यहां जानें 22 और 24 कैरेट का रेट

लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • नौकरी के वैरिफिकेशन के लिए सैलेरी स्लिप (Salary Slip)
  • पिछले दो-तीन सालों की इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
  • बैंक स्टेटमेन्ट (Bank Statement)

ये भी पढ़ें:- Gold Silver: रक्षाबंधन के ठीक अलगे दिन 20 अगस्त को क्या हुआ गोल्ड और चांदी की मार्केट में? जानिए सबकुछ

इन डॉक्यूमेंट्स से आपकी नियमित आय और आर्थिक स्थिरता का पता चल जाता है। इसके अलावा निवास का प्रमाण भी देना होगा ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top