All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने अगले महीने तक के लिए कैंसिल की इतनी ट्रेनें

Train Cancelled: भारत में में बहुत से लोग रोज ट्रेनों से आते जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिला है कि रेलवे ने कई वजहों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसके चलते ट्रेन से सफर करने वाले हजारों लाखों मुसाफिर प्रभावित हुए हैं. रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनें चलाती है. जिस वजह से रेलवे को रखरखाव की भी व्यवस्था करनी होती है

इसी के चलते कई ट्रेन कैंसिल करनी पड़ती हैं. हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेन शामिल हैं. तो वहीं भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भी कुछ ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. आप भी इस रूट से सफर करने की प्लानिंग में है. तो पहले चेक कर ले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. 

ये भी पढ़ें–पहली तिमाही में कम हो सकती है इकोनॉमिक ग्रोथ, ICRA ने 6 फीसदी रहने का जताया अनुमान

ट्रेक मेंटेनेंस के चलते कैंसिल हुई ट्रेनें

रेलवे रोजाना अपने किसी न किसी रूट पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम करता रहता है. ट्रेक मेंटेनेंस के लिए उस रूट की ट्रेनों को रोकना पड़ता है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक मेंटेनेंस के काम की वजह से रेलवे ने भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस समेत 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की हैं. 

ये भी पढ़ें– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर के रूट पर ट्रैक मेंटेनेंस के काम के चलते यह फैसला लिया गया है. इतनी संख्या में ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानें रेलवे ने किन ट्रेनों को किया है कैंसिल. देखें पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक

दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक

बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 1, 8 सितंबर

दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2, 9 सितंबर

रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर

ये भी पढ़ें– आयुष्मान भारत योजना: 5 नहीं, 10 लाख का का बीमा, प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगी बेड की कमी

डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर

भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर 

सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर 

रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 28 अगस्त4, 11 सितंबर

संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर

भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर

अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर

संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त

6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर

ये भी पढ़ें– पीयूष गोयल ने E-commerce के कामकाज पर जताई चिंता, Amazon के निवेश पर भी उठाया सवाल

शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर 

हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर

उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त

शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर

कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर

मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर

निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 27 अगस्त, 3 सितंबर

अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर

जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर

सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर

निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर

ये भी पढ़ें:- फिर सस्ता हुआ सोना, कीमत में भारी गिरावट; यहां जानें 22 और 24 कैरेट का रेट

श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर

पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर

भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर

अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर

उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top