Kisan Express Train फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की आठ बोगियां पीछे रह गई। गार्ड को जब सूचना मिली तो आधी ट्रेन एक किलोमीटर पहुंच चुकी थी। बाद में ट्रेन को पीछे लाया गया और अलग हुए कोच को जोड़कर तीन घंटे बाद सुबह लगभग सात बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें:-भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन (Kisan Express Train) रविवार तड़के चार बजे स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के 14 कोच ट्रैक पर रह गए जबकि आठ कोच इंजन के साथ आगे चले गए।
ये भी पढ़ें:-इन राज्यों की महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की फ्री में सिलेंडर देने की स्कीम, जानिए-कब से मिलेगा फायदा?
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद चालक ने रोकी ट्रेन
गार्ड की सूचना पर करीब एक किलोमीटर आगे जाने के बाद चालक ने ट्रेन रोकी। बाद में ट्रेन को पीछे लाया गया और अलग हुए कोच को जोड़कर तीन घंटे बाद सुबह लगभग सात बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से भेजा।
ये भी पढ़ें:- 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
तकनीकी खराबी है वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसान एक्सप्रेस के कोच एस-3 व एस-4 के ज्वाइंट में तकनीकी दिक्कत की वजह से ट्रेन का पिछला हिस्सा अलग हो गया था। स्योहारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।